mother-in-law's love : बहू ने सास का किया ऐसा भव्य गृहप्रवेश, मां के छलक आए आंसू! IPS अधिकारी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो...
mother-in-law's love: Daughter-in-law did such a grand entrance for mother-in-law, mother's tears came! Heart touching video shared by IPS officer... mother-in-law's love: बहू ने सास का किया ऐसा भव्य गृहप्रवेश, मां के छलक आए आंसू! IPS अधिकारी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो...




mother-in-law's love :
हिंदू समाज में सदियों से एक परंपरा चली आ रही है कि शादी के बाद जब दुल्हन पहली बार अपने ससुराल आती है तो उसे गृह प्रवेश कराया जाता है. गृह प्रवेश के वक्त दुल्हन से ‘चावल से भरा कलश’ गिराने की रस्म कराई जाती है या बहुत जगहों पर ऐसा भी देखने में आता है कि दुल्हन की आरती उतारी जाती है और रंग वाले पानी में दुल्हन का पैर डुबाने और फिर घर के अंदर प्रवेश करने को कहा जाता है. (mother-in-law's love)
आईपीएस अधिकारी विनीत जैसवाल ने इस खूबसूरत से वीडियो (Amazing Video) को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है, 'बहू के गृह प्रवेश का वीडियो तो आपने बहुत देखा होगा, परन्तु सास का नए घर में गृह प्रवेश का लाजवाब वीडियो आज तक नही देखा होगा'.
ये रस्में होती हैं, जिनका पालन सालों से नई दुल्हनों से कराया जाता रहा है. इसके अलावा नए घर में भी गृह प्रवेश अक्सर दुल्हनों से ही कराया जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें इस सामाजिक ताने बाने को एक अलग ढंग से पेश किया गया है. यह वीडियो यकीनन आपका दिल छू लेगा. (mother-in-law's love)
इस वायरल वीडियो में बहू नहीं बल्कि सास का गृह प्रवेश दिखाया गया है. शायद ही आपने पहले कभी इस तरह का नजारा देखा होगा कि किसी घर में बहू की जगह सास का गृह प्रवेश हो. आपने बहू के गृह प्रवेश वाले वीडियोज तो बहुत देखे होंगे, लेकिन किसी सास के नए घर में गृह प्रवेश का वीडियो शायद ही कभी देखा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला जैसे ही लिफ्ट से निकल कर घर के सामने आती है तो देखती है कि बहू आरती की थाली लेकर खड़ी है. वह पहले सास की आरती उतारती है और फिर उन्हें गृह प्रवेश कराया जाता है. इस दौरान सास काफी भावुक भी हो जाती है. महिला पहले तो गृह प्रवेश से मना करती है, लेकिन बहू की जिद के आगे उसे झुकना ही पड़ता है और फिर वो नजारा देखने को मिलता है, जो आजतक किसी ने नहीं देखा होगा. (mother-in-law's love)
आईपीएस अधिकारी विनीत जैसवाल ने इस खूबसूरत से वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बहू के गृह प्रवेश का वीडियो तो आपने बहुत देखा होगा, परन्तु सास का नए घर में गृह प्रवेश का लाजवाब वीडियो आज तक नही देखा होगा. टूटते सामाजिक ताने बाने के बीच दिल छू लेने वाला वीडियो. जरूर देखिए’. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस नई रस्म को प्रशंसनीय बता रहे हैं. (mother-in-law's love)