SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey : अब मनीष दुबे के खिलाफ भी खत्म होगा केस, एसडीएम ज्योति मौर्य और मनीष दुबे की शादी का रास्ता हुआ साफ, जाने पूरी खबर...
SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey: Now the case against Manish Dubey will also end, the way for the marriage of SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey is cleared, know the complete news... SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey : अब मनीष दुबे के खिलाफ भी खत्म होगा केस, एसडीएम ज्योति मौर्य और मनीष दुबे की शादी का रास्ता हुआ साफ, जाने पूरी खबर...




SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey :
नया भारत डेस्क : चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया कि ज्योति मौर्य जल्द ही शादी करने वाली हैं. यह शादी किसी और से उसी मनीष दुबे से करेंगी जिनके साथ उनका अफेयर चल रहा है और जिसकी वजह से उनके पति अलोक मौर्य चर्चा में आए थे. इसी बीच कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज केस जल्द खत्म होने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. क्योंकि दूसरी तरफ ज्योति मौर्य के खिलाफ की गई भ्रष्टाचार की शिकायत को उनके पति आलोक मौर्य ने वापस ले लिया था. (SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey)
ज्योति मौर्य और मनीष दुबे की शादी का रास्ता साफ
आलोक मौर्य ने इस केस से जुड़ी हुई कई आपत्तिजनक चीजें सोशल साइट्स पर भी डाल दी थीं। जिसके बाद लोगों ने ज्योति मौर्य को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोगों ने मनीष दुबे और ज्योति मौर्य को लेकर कई तरह के कमेंटस् किए थे और दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाए गए थ। इसी बीच दोनों पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस में दायर कर दिया था। ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य पर दहेज उत्पीड़न और टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। कई महीनों तक ये केस ऐसे ही चलता रहा, लेकिन पिछले महीने आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया था। आलोक मौर्य ने कुछ बताया नहीं, लेकिन दोनों ने आउट ऑफ द कोर्ट सेटलमेंट कर लिया थ। (SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey)
अब मनीष दुबे के खिलाफ भी खत्म होगा केस
अब इस मामले में एक नई खबर सामने आ रही है कि महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज केस भी जल्द खत्म होने वाला है। आलोक मौर्य के आरोपों के बाद मनीष दुबे के खिलाफ जांच चल रही थी। खबरें सामने आ रही है कि जांच में मनीष दुबे पर अनियमितता करने अथवा विभाग की छवि धूमिल करने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला पाया है और अब जल्द ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा। इस मामले में जांच कमेटी को मनीष दुबे का बयान भी संतोषजनक लगा है। (SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey)
मनीष दुबे के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है ज्योति मौर्य
यानी अब ज्योति मौर्य पहले ही केस से बाहर आ चुकी हैं और अब मनीष दुबे के खिलाफ भी केस अगर खत्म हो जाता है तो ये दोनों की एक बड़ी जीत होगी। ज्योति मौर्य ने मनीष दुबे के साथ अपने रिश्ते कबूल भी किए हैं। ज्योति मौर्य ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि किसी के साथ नई जिंदगी शुरू करना कुछ भी गलत नहीं है और वो मनीष दुबे के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं। (SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey)
केस खत्म होने के बाद कर सकते हैं दोनों शादी!
ज्योति मौर्य आलोक मौर्य से पहले ही तलाक की मांग कर चुकी हैं और अब जैसे ही मनीष दुबे के खिलाफ केस खत्म होता है उनका नई जिंदगी शुरू करने का सपना जल्द पूरा हो पाएगा। ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की दो बेटियां भी हैं। ज्योति मौर्य ये साफ कर चुकी हैं कि वो अपनी बेटियों को अपने साथ रखना चाहती हैं। दूसरी तरफ मनीष दुबे भी अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। (SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey)