Google Play Store में बड़ा बदलाव! Play Store से अचानक हटाए गये 2500 Apps, ऐसे लगा रहे थे लोगों को चूना...

Big change in Google Play Store! 2500 Apps suddenly removed from Play Store, this is how they were defrauding people... Google Play Store में बड़ा बदलाव! Play Store से अचानक हटाए गये 2500 Apps, ऐसे लगा रहे थे लोगों को चूना...

Google Play Store में बड़ा बदलाव! Play Store से अचानक हटाए गये 2500 Apps, ऐसे लगा रहे थे लोगों को चूना...
Google Play Store में बड़ा बदलाव! Play Store से अचानक हटाए गये 2500 Apps, ऐसे लगा रहे थे लोगों को चूना...

Google Play Store Ban :

 

नया भारत डेस्क : साइबर क्राइम एक गंभीर समस्या है. इसे रोकने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में, भारत सरकार ने गूगल से फ्रॉड लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने की अपील की थी. गूगल ने इस अपील पर कार्रवाई करते हुए 2,500 से अधिक फ्रॉड लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये कार्रवाई अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच की गई है. फ्रॉड लोन ऐप्स आमतौर पर कम ब्याज दर और आसानी से लोन देने का वादा करते हैं. लेकिन इन ऐप्स के माध्यम से लोगों से अवैध रूप से पैसा वसूला जाता है. (Google Play Store Ban)

निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि सरकार लगातार ऐसी ऐप्स पर कार्रवाई करने का प्लान कर रही थी. इसी कड़ी में, गूगल ने 2,500 फ्रॉड लोन ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये ऐप्स लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही थीं. इस कार्रवाई को लेकर FSDC की मीटिंग में भी विचार किया गया था. FSDC एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन है जो साइबर सिक्योरिटी को लेकर काम करता है. इस ऑर्गेनाइजेशन ने सरकार और गूगल के बीच इस मामले में सहयोग करने के लिए कहा था.

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, 'RBI ने सरकार के साथ ऐप्स की लिस्ट जारी की थी. यही लिस्ट सरकार ने गूगल के साथ शेयर की थी. पाया गया कि इन 2,500 फ्रॉड लोन ऐप्स का वितरण ऐप स्टोर की मदद से किया जा रहा था. यही वजह है कि गूगल ने इन ऐप्स को हटाने का फैसला किया.' (Google Play Store Ban)

3500 ऐप्स निकलीं फ्रॉड

गूगल ने लोन देने वाली ऐप्स की पॉलिसी को अपडेट किया है. प्ले स्टोर पर मिलने वाली सभी लोन देने वाली ऐप्स को इस नई पॉलिसी का पालन करना होगा. सरकार ने गूगल को बताया था कि प्ले स्टोर पर कई लोन देने वाली ऐप्स फ्रॉड हैं. इन ऐप्स के जरिए लोगों को लोन देने के नाम पर ठगा जा रहा था. (Google Play Store Ban)