Transgender Love Then Marriage : अजब प्रेम की गजब कहानी, Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी, लेकिन अब परिवार वाले...

Transgender Love Then Marriage: Amazing story of strange love, married after falling in love with transgender on Instagram, but now family... Transgender Love Then Marriage : अजब प्रेम की गजब कहानी, Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी, लेकिन अब परिवार वाले...

Transgender Love Then Marriage : अजब प्रेम की गजब कहानी, Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी, लेकिन अब परिवार वाले...
Transgender Love Then Marriage : अजब प्रेम की गजब कहानी, Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार के बाद शादी, लेकिन अब परिवार वाले...

Transgender Love Then Marriage :

 

नया भारत डेस्क : बिहार में दानापुर से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां एक शख्स ने ट्रांसजेंडर से शादी रचा ली और अब घरवाले रखने से मना कर रहे है. मदद की गुहार लगाते हुए शख्स थाने में पहुंचा और अपनी ट्रांसजेंडर पत्नी के रेप करने और जान से मारने का आरोप अपने परिवारवालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. (Transgender Love Then Marriage)

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार 

बताया गया कि दानापुर में आरपीएस आर्य समाज रोड के लाल मुनि इनक्लेव के निवासी रवि को दरभंगा की ट्रांसजेंडर अध्विका नाम से प्रेम हो गया. हालांकि उनके चेहरे को देखकर कोई भी नही कह सकता है कि वो एक ट्रासजेंडर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को इंस्टाग्राम के जरिए प्यार हुआ. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाज से भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली. (Transgender Love Then Marriage)

जानी दुश्मन बना परिवार

हालांकि शादी करना शख्स को खासा महंगा पड़ गया. उसके घर वाले दोनों के जानी दुश्मन बन बैठे हैं. पिता व भाई की प्रताड़ना और जान के डर से दोनों पति-पत्नी दानापुर थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले में सुलह कराने में जुटी है.

परिवार ने पत्नी को अपमानित भी किया

आर्य समाज मंदिर रोड स्थित लाल मुनी इन्कलेव अपार्टमेंट निवासी रूलिग पार्टी के नेता सत्येन्द्र सिंह के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि ट्रांसजेंडर महिला अध्विका चौधरी सिंह से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई और प्यार हो गया. काफी समय तक एक दूसरे को समझने के बाद 25 जून को उन दोनों प्रेम विवाह कर लिया. विवाह के बाद उनके पिता सत्येन्द्र सिंह एवं भाई धनन्जय कुमार द्वारा मानसिक और शारीरिक तौर प्रताड़ित करते हुए मेरी पत्नी को हिजड़ा कहकर अपमानित किया है. (Transgender Love Then Marriage)

ससुराल से मांगा 60 लाख रुपये का दहेज

उनके द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही. यहां तक कि उनके ससुराल वालों से 60 लाख रूपये दहेज के रूप में देने व रूपये नहीं देने पर अगवा कर जान से मारने की धमकी भी दी गई. 13 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा खगौल में उनका पीछा किया गया. वो दोनों किसी प्रकार अपनी जान बचाते फिर रहे है. (Transgender Love Then Marriage)

बिहार पुलिस की तैयारी कर रही पीड़िता

पीड़ित रवि ने बताया कि मेरी ट्रांसजेंडर पत्नी बिहार पुलिस की तैयारी कर रही है. हमने ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के अंतर्गत पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद दानापुर छानबीन में जुट गई है. ट्रांसजेंडर अध्विका चौधरी ने कहा की हम लोगों ने प्यार किया और मंदिर में शादी कर ली. लेकिन अब ससुराल में रहने नहीं दिया जा रहा है और तरह तरह से अपमानित किया जा रहा है. (Transgender Love Then Marriage)