Freak Lover : सनकी आशिक ने लिया ब्रेकअप का खौफनाक तरीके से बदला, प्रेमिका को किडनैप कर जमीन में जिन्दा दफनाया, जाने पूरा मामला...
Freak Lover: Freak lover took revenge for the breakup in a creepy way, kidnapped the girlfriend and buried her alive in the ground, know the whole matter... Freak Lover : सनकी आशिक ने लिया ब्रेकअप का खौफनाक तरीके से बदला, प्रेमिका को किडनैप कर जमीन में जिन्दा दफनाया, जाने पूरा मामला...




Freak Lover :
नया भारत डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में 21 साल की भारतीय छात्रा से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने पहले लड़की को किडनैप किया और फिर उसे जिंदा दफना दिया जिसके अगले दिन लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। (Freak Lover)
पीड़ित लड़की की पहचान जसमीन कौर के तौर पर हुई है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाला एक्स बॉयफ्रेंड भी भारत से है जिसका नाम तारिकजोत सिंह है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में रहने वाली जसमीन कौर ने हत्या से पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि तारिकजोत उनका पीछा करता है लेकिन शिकायत के एक महीने बाद ही मार्च 2021 में लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। (Freak Lover)
जसमीन को जिंदा ही दफना दिया
जानकारी के मुताबिक, जसमीन कौर को 5 मार्च, 2021 को उनके दफ्तर से पहले किडनैप किया गया और फिर उसे एक कार में केबल वायर से बांधकर 400 मील (644 किमी) दूर ले जाया गया जहां हत्यारे तारिकजोत सिंह ने जसमीन के गले को रेता और उसे जमीन में जिंदा दफना दिया क्योंकि तब तक जसनीम की मौत नहीं हुई थी। तारिकजोत सिंह ने जसमीन को जिंदा ही दफना दिया जिसके अगले दिन उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। (Freak Lover)