Debt Repayment Methods : क़र्ज़ के बोझ से है परेशान! आज ही करें ये आसान उपाय, पंडित मिश्रा ने बताया अचूक उपाय, फिर से होगी धन की बरकत...
Debt Repayment Methods: Troubled by the burden of debt! Do this easy remedy today itself, Pandit Mishra told the surefire remedy, money will be blessed again... Debt Repayment Methods : क़र्ज़ के बोझ से है परेशान! आज ही करें ये आसान उपाय, पंडित मिश्रा ने बताया अचूक उपाय, फिर से होगी धन की बरकत...




Debt Repayment Methods :
नया भारत डेस्क : पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने कर्ज से परेशान लोगों को आसान उपाए बताया है। (Debt Repayment Methods)
पंडित मिश्रा कहते है कि प्रदोष काल के समय पर बट वृक्ष के नीचे दीया लगाया जाता है। दीए के साथ लौंग का मात्र भोग रख देना। एक दिया और एक लौंग या उसका पानी चढ़ा देने से भगवान बटकेश्वर महादेव के नाम से शिव को समर्पित करने से तो ये निश्चित है कि कर्जा कितना भी भारी क्यों न हो वो कर्जा चूकेगा जरूर और लक्ष्मी की व्यवस्था महादेव करेगा जरूर। (Debt Repayment Methods)