Electricity News : सरकार ने बिजली को लेकर शुरू किया ये नया प्लान, उत्पादन स्टेशनों को मिले ये निर्देश, जाने पूरी खबर...

Electricity News: Government started this new plan regarding electricity, generating stations got these instructions, know the complete news... Electricity News : सरकार ने बिजली को लेकर शुरू किया ये नया प्लान, उत्पादन स्टेशनों को मिले ये निर्देश, जाने पूरी खबर...

Electricity News : सरकार ने बिजली को लेकर शुरू किया ये नया प्लान, उत्पादन स्टेशनों को मिले ये निर्देश, जाने पूरी खबर...
Electricity News : सरकार ने बिजली को लेकर शुरू किया ये नया प्लान, उत्पादन स्टेशनों को मिले ये निर्देश, जाने पूरी खबर...

Electricity News :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी शरू हो गई है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने की आशंका जताई गई है। इसको देखते हुए सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने इस बार लंबे समय तक गर्मी रहने के अनुमान के कारण बिजली की मांग में वृद्धि को देखते हुए गैस आधारित सभी बिजली उत्पादन स्टेशनों (power generation stations) को एक मई से 30 जून तक अपने संयंत्रों को चालू रखने का निर्देश दिया है। गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों (GBS) के एक बड़े हिस्से का वर्तमान में, मुख्यतः व्यावसायिक कारणों से प्रयोग नहीं हो रहा है। (Electricity News)

यह लगाया है अनुमान

मंत्रालय ने इस गर्मी (अप्रैल से जून 2024) में 260 गीगावाट अधिकतम बिजली मांग का अनुमान लगाया है। पिछले साल सितंबर में बिजली की अधिकतम मांग 243 गीगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह आदेश एक मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए वैध रहेगा। (Electricity News)

गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों को निर्देश जारी 

बयान के अनुसार, “गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों से अधिकतम बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बिजली अधिनियम (electricity act), 2003 की धारा 11 के तहत सभी गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों को निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत सरकार के निर्देश पर एक उत्पादन कंपनी असाधारण परिस्थितियों में किसी भी उत्पादन स्टेशन का संचालन और रखरखाव कर सकती है।” (Electricity News)