Desi Jugaad : लड़के ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़ बना दिया ऐसी बाइक, एक साथ 7 लोग बैठकर चल दिए, नजारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

Desi Jugaad: The boy made such a desi jugaad, made such a bike, 7 people sat together and walked, people's eyes were torn after seeing the scene - watch the video here... Desi Jugaad : लड़के ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़ बना दिया ऐसी बाइक, एक साथ 7 लोग बैठकर चल दिए, नजारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

Desi Jugaad : लड़के ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़ बना दिया ऐसी बाइक, एक साथ 7 लोग बैठकर चल दिए, नजारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...
Desi Jugaad : लड़के ने लगाया ऐसा देसी जुगाड़ बना दिया ऐसी बाइक, एक साथ 7 लोग बैठकर चल दिए, नजारा देख लोगों की फटी रह गई आँखे- यहाँ देखें वीडियो...

Desi Jugaad :

 

नया भारत डेस्क : भारत को जुगाड़ो का देश कहा जाता है, यहाँ के लोग एक से एक तबाही जुगाड़ बनाते है, जिसे देख हर कोई देखते ही रह जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक गांव के लड़के से जुड़ा है. उसने कमाल की सात सीटों वाली बाइक बना दी. उसका हुनर देख हर कोई इंप्रेस हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बाइक पर सात लोग सवार होकर किस तरह फर्राटा भर देते हैं. (Desi Jugaad)

सात सीटों वाली बाइक

लड़के ने लोहे की पाइक को जोड़कर सात सीटों वाली बाइक तैयार कर दी है. इस पर एक बैटरी रखी हुई है और ये बाइक इसी की मदद से चलती है. कमाल की बात यह है कि इस पर एक-दो नहीं बल्कि सात लोग आराम से बैठ सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं. वीडियो में देखेंगे कि लड़का आता है और सात लोगों को बैठाकर तुरंत निकल जाता है. (Desi Jugaad)

यहां देखें कमाल का वीडियो-