Viral Video : व्हीलचेयर पर बैठे कर कजरारे-कजरारे करते नजर आये राकेश झुनझुनवाला, देखिए उनके अंतिम समय के कुछ यादो के पल, कैसे बांध दिया था समां...
Viral Video: Rakesh Jhunjhunwala was seen doing Kajrare-Kajrare sitting on a wheelchair, see some moments of his last moments, how the relationship was tied ... Viral Video : व्हीलचेयर पर बैठे कर कजरारे-कजरारे करते नजर आये राकेश झुनझुनवाला, देखिए उनके अंतिम समय के कुछ यादो के पल, कैसे बांध दिया था समां...




Viral Video :
दिग्गज निवेशक और शेयर मार्केट विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला उनकी उम्र 62 साल थी. बताया गया है कि उन्हें दो से तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था, एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे राकेश झुनझुनवाला एक व्हीलचेयर पर बैठे हैं और ‘बंटी और बबली’ फिल्म का मशहूर गाना ‘कजरारे-कजरारे’ बज रहा है, जिसपर वह व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने जबरदस्त डांस से समां बांध दिया है. गाने पर उनके हाथ ऐसे डोल रहे हैं जैसे वो खुद ढोलक बजा रहे हों. राकेश झुनझुनवाला को ‘भारत का वॉरेन बफेट’ कहा जाता था, क्योंकि अपने शानदार इनवेस्टमेंट से उन्होंने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था.
देखे वीडियो :