CG दिल दहला देने वाला वीडियो: मामूली सी बात पर क्रूरता की सारी हदें की पार, कार में हाथ फंसाकर युवक को 3 किमी तक घसीटा...और फिर जो हुआ,देखिये वीडियो......

मामूली सी बात पर क्रूरता की सारी हदें की पार, कार में हाथ फंसाकर युवक को 3 किमी तक घसीटा..

CG दिल दहला देने वाला वीडियो: मामूली सी बात पर क्रूरता की सारी हदें की पार, कार  में हाथ फंसाकर युवक को 3 किमी तक घसीटा...और फिर जो हुआ,देखिये वीडियो......
CG दिल दहला देने वाला वीडियो: मामूली सी बात पर क्रूरता की सारी हदें की पार, कार में हाथ फंसाकर युवक को 3 किमी तक घसीटा...और फिर जो हुआ,देखिये वीडियो......

 दुर्ग : जिले में कार सवार युवक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी. इतना ही नहीं 3 किलोमीटर तक युवक को कार के कांच में हाथ फंसाकर जमकर दौड़ाया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

दरअसल हुआ ऐसा की  कार सवार ने पटेल चौक पर एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी. जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो, उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर तीन किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटका के लेकर कार सवार चल दिया.

बाइक सवार को कार चालकों ने दीवार से रगड़कर मार गिराने की कोशिश भी की. उसके बाद गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी रोड में ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला, तो युवक को उतारकर कार चालक फरार हो गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वहीं घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.