CG सेंट्रल जेल में कैदी ने लगाई फांसी:अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर कैदी ने जान दे दी…अस्पताल वार्ड में शर्ट से लटकता मिला शव…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…

Sucide in central jail raipur Chhattisgarh एक कैदी ने खुदकुशी कर ली। अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर कैदी ने जान दे दी। यह वारदात जेल के अस्पताल वार्ड में हुई। मानसिक रूप से परेशान कैदी का पिछले कुछ वक्त से इलाज चल रहा था। Prisoner hangs himself in CG Central Jail

CG सेंट्रल जेल में कैदी ने लगाई फांसी:अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर कैदी ने जान दे दी…अस्पताल वार्ड में शर्ट से लटकता मिला शव…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…
CG सेंट्रल जेल में कैदी ने लगाई फांसी:अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर कैदी ने जान दे दी…अस्पताल वार्ड में शर्ट से लटकता मिला शव…मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस…

Sucide in central jail raipur Chhattisgarh 


छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ....एक कैदी ने खुदकुशी कर ली। अपनी ही शर्ट से फंदा बनाकर कैदी ने जान दे दी। यह वारदात जेल के अस्पताल वार्ड में हुई। मानसिक रूप से परेशान कैदी का पिछले कुछ वक्त से इलाज चल रहा था।

जेल सुपरीटेंडेंट उत्तम पटेल ने बताया कि महेंद्र जयसवाल नाम के कैदी ने खुदकुशी की है। वह मानसिक रूप से बीमार था । इस वजह से उसे डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था । जेल के रूटीन कामकाज में महेंद्र को शामिल नहीं किया जाता था। अचानक उसने खुदकुशी कर ली है इस घटना की न्यायिक जांच की जाएगी।


अकेले में बड़बड़ाता रहता था जेल सूत्रों के मुताबिक महेंद्र जयसवाल अक्सर कोने में बैठ कर खुद से बातें किया करता था। चिड़चिड़ा रवैया होने की वजह से उसे जेल के बाकी कैदियों से अलग रखा गया था । महेंद्र की दिमागी हालत ठीक ना होने की वजह से अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टर्स की भी मदद ली जा रही थी।


साल 2018 में बलौदाबाजार से महेंद्र को रायपुर की सेंट्रल जेल लाया गया था। जेल में आने के बाद उसकी तबीयत खराब थी। कसडोल का रहने वाला महेंद्र जायसवाल हत्या के प्रयास मामले में दोषी करार दिया गया था। उसे अदालत ने 14 साल की सजा दी थी। वो सजा रायपुर जेल में रह कर बिता रहा था मगर अब उसने जान दे दी।(Sucide in central jail raipur Chhattisgarh )