Alcohol Rani : यहां आसमान से होती है शराब की बरसात, वैज्ञानिकों ने किया दावा, जाने कहा है ये स्थान...
Alcohol Rani: It rains alcohol from the sky, scientists claimed, know where this place is... Alcohol Rani : यहां आसमान से होती है शराब की बरसात, वैज्ञानिकों ने किया दावा, जाने कहा है ये स्थान...




Alcohol Rain :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां शराब की बारिश होती है। शायद आपको यह सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। आपको बता दें इस ग्रह पर आप जहां भी देखेंगे, हर जगह शराब ही शराब मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा ने इसके बारे में दुनिया को बताया कि ये अल्कोहल Micro Molecular के रूप में मौजूद है। अब तक का सबसे बड़ा अल्कोहल Molecular खोजा गया है। हालांकि, ये पीने योग्य बिल्कुल नहीं है और पृथ्वी से ये इतनी दूर है कि इसे लाने के बारे में अभी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है। (Alcohol Rain)
जानिए कहां मिलता है ये अल्कोहल?
नासा के मुताबिक, ये अल्कोहल सितारों के पैदा होने वाले क्षेत्र सैगिटेरियस B2 में पाए गए हैं। ये क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के करीब ही है। दरअसल, इस क्षेत्र के करीब ही हमारी आकाश गंगा का एक बड़ा ब्लैकहोल है। वहीं इसकी दूरी की बात करें तो ये हमारी पृथ्वी से 170 प्रकाश-वर्ष दूर है. आपको बता दें इस क्षेत्र की खोज अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप द्वारा साल 2016 में की गई थी, जिसके बाद नासा इस पर नजर बनाए हुए है और यहां की सभी गतिविधियों को नोट कर रही है। (Alcohol Rain)
एक्सपर्ट्स इस पर क्या कहते हैं?
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया के एस्ट्रोकेमिस्ट रॉब गैरोड इसे बेहद अनोखा मानते हैं। उनका कहना है, ‘प्रोपेनोल के दोनों रूपों का एक साथ मिलना बड़ी बात है और यह प्रत्येक के गठन को निर्धारित करने में विशिष्ट रूप से शक्तिशाली है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि दोनों में बहुत ज्यादा समानता है, जिसका अर्थ है कि दो Molecular एक ही समय में एक ही स्थान पर मौजूद होने चाहिए।’ (Alcohol Rain)
दरअसल, ऐसी कोई क्रिया जल्दी स्पेस में देखने को नहीं मिलती. खासतौर से मिथाइल अल्कोहल, या मेथनॉल (CH3OH) का कहीं मिलना बड़ी बात है. इसके अध्ययन से वैज्ञानिक ग्रहों के निर्माण और उनके खत्म होने की प्रक्रिया को समझ पाएंगे। (Alcohol Rain)