Ajab-Gajab : 'सबसे लंबे हैंगओवर' का रिकॉर्ड! शख्स ने पिया इतना बीयर, 4 हफ्ते नहीं उतरा नशा...
Ajab-Gajab : Record for 'Longest Hangover'! Man drank so much beer, didn't get off drugs in 4 weeks. Ajab-Gajab : 'सबसे लंबे हैंगओवर' का रिकॉर्ड! शख्स ने पिया इतना बीयर, 4 हफ्ते नहीं उतरा नशा...




Ajab-Gajab :
नया भारत डेस्क : शराब पीने के बाद हैंगओवर होना तो आम बात है, जो कुछ घंटों में उतर जाता है या किसी-किसी को हैंगओवर उतारने में 24 घंटे का भी वक्त लग जाता है, पर आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका हैंगओवर इतने दिन तक नहीं उतरा कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन गया.
मामला स्कॉटलैंड का है. दरअसल, कुछ महीने पहले ‘द लैंसेट’ नामक पत्रिका में एक रिसर्च रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि सुस्ती, सिरदर्द और आंखों से धुंधला दिखने की शिकायत के बाद 37 वर्षीय एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हैरानी की बात तो ये थी कि उसे ये समस्याएं 2-4 दिन से नहीं बल्कि करीब एक महीने से थीं. (Ajab-Gajab)
शुरुआत में तो डॉक्टरों को भी समझ नहीं आया कि आखिर शख्स के साथ इस तरह की समस्याएं क्यों हो रही हैं, लेकिन जब सीटी स्कैन किया गया तो रिजल्ट देख कर डॉक्टर भी हैरान रह गए. उन्हें शख्स के दिमाग के चारों तरफ एक अजीब का प्रेशर दिखा. (Ajab-Gajab)
शख्स ने पी ली थी 28 लीटर बीयर
बाद में जब डॉक्टरों ने शख्स से उसके लाइफस्टाइल के बारे में बात की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. शख्स ने उन्हें बताया कि उसने 60 पिंट यानी करीब 28 लीटर बीयर पी ली थी, जिसके बाद से उसका हैंगओवर उतर ही नहीं रहा था. जब डॉक्टरों ने उसका ब्लड टेस्ट किया तो पता चला कि उसके शरीर में ल्यूपस एंटीकोआगुलेंट की मात्रा उच्च थी. यूनिलैड नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी मात्रा में बीयर पीने की वजह से शख्स का हैंगओवर करीब 4 हफ्ते तक नहीं उतरा था, इसलिए लोगों ने उसे ‘सबसे लंबे हैंगओवर’ वाला शख्स कहने लगे. (Ajab-Gajab)