Bhaukaal 3 Release Date: भौकाल सीजन 3 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आई रिलीज डेट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेंगी नज़र...

Bhaukaal 3 Release Date: Big disclosure about Bhaukaal season 3! Release date surfaced, this Bollywood actress will be seen... Bhaukaal 3 Release Date: भौकाल सीजन 3 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आई रिलीज डेट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेंगी नज़र...

Bhaukaal 3 Release Date: भौकाल सीजन 3 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आई रिलीज डेट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेंगी नज़र...
Bhaukaal 3 Release Date: भौकाल सीजन 3 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आई रिलीज डेट, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस आयेंगी नज़र...

Bhaukaal 3 Release Date In Hindi :

 

नया भारत डेस्क : बीते साल आई वेब सीरीज 'भौकाल' ने दर्शकों के बीच सचमुच भौकाल मचा दिया था. दर्शकों ने इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया. इस वेब सीरीज के चैप्टर 3 का इंतज़ार तेजी से दर्शक कर रहे है. एक बार फिर दर्शको के बीच भूचाल मचाने के लिए Bhaukaal 3 Web Series Release Date तैयार हो रही है. 'भौकाल' का नया चैप्टर जल्द ही दर्शको के बीच आने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रोड्यूसर जतिन वागले भौकाल का नया अध्याय बनाने लगे है. (Bhaukaal 3 Release Date In Hindi)

इनके ऊपर आधारित होगी नई कहानी

जैसा की आप लोग जानते है की पिछले Bhaukaal और Bhaukaal 2 में एक्टर मोहित रैना ने आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित वेब सीरीज में रोल निभाया था. दोनों ही सीजन को बेहद ज्यादा पसंद किया गया था. लेकिन इस बार भौकाल के नए सीजन में दर्शकों को यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के निजी जिंदगी पर आधिरित कहानी दिखाई जा सकती है. (Bhaukaal 3 Release Date In Hindi)

मार्च से शुरू ही शूटिंग Bhaukaal Season 3

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी भौकाल नए सीजन में धमाल मचाने वाला है. दर्शको को भरपूर मजा मिले इसका खासकर ध्यान रखा जा रहा है. यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के लखीमपुर खीरी पोस्टिंग के दौरान की कहानियां अगले सीजन में दिखाई देगी. वही 2024 में इस वेब सीरीज को रिलीज किया जायेगा. यूपी में इस सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. (Bhaukaal 3 Release Date In Hindi)

वाणी कपूर नजर आएँगी मुख्य भूमिका में 

Bhaukaal Season 3 हमेशा की तरह इस बार भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी. बताया जा रहा है की इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यूपी के लखनऊ में शूटिंग शुरू हो चुकी है. (Bhaukaal 3 Release Date In Hindi)