Web Series Gullak : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्दी आएगा Gullak का अगला पार्ट, एक्टर ने शेयर की तस्वीरे...
Web Series Gullak : Big news for fans! The next part of Gullak will come soon, the actor shared the pictures... Web Series Gullak : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्दी आएगा Gullak का अगला पार्ट, एक्टर ने शेयर की तस्वीरे...




Web Series Gullak :
नया भारत डेस्क : वेब सीरीज Gullak के दर्शकों के लिए Gullak फेम हर्ष मायर ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. हर्ष मायर ने सोशल मीडिया में एक ऐसा हिंट देने वाला पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद लोग इसके आने वाले सीजन की कयास लगने लगे हैं. Gullak फेम हर्ष मायर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. (Web Series Gullak)
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर Gullak कास्ट के साथ फोटो शेयर कैप्शन में लिखा ये चार लोग एक साथ? इसका केवल एक ही मतलब हो सकता है…#loading ##Gullak. एक्टर के इस पोस्ट से यह साफ हो रहा है कि जल्द एक बार फिर Gullak की टीम अपने नए सीजन के साथ नजर आने वाली है. (Web Series Gullak)