Bollywood Fame Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने दी Good News, ननद और मम्मी ने दी बधाई, फैंस भी दे रहे शुमकामनाएं.

Bollywood Fame Alia Bhatt: Alia Bhatt gave good news, sister-in-law and mother congratulated, fans are also giving their best wishes. Bollywood Fame Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने दी Good News, ननद और मम्मी ने दी बधाई, फैंस भी दे रहे शुमकामनाएं.

Bollywood Fame Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने दी Good News, ननद और मम्मी ने दी बधाई, फैंस भी दे रहे शुमकामनाएं.
Bollywood Fame Alia Bhatt : आलिया भट्ट ने दी Good News, ननद और मम्मी ने दी बधाई, फैंस भी दे रहे शुमकामनाएं.

Bollywood Fame Alia Bhatt :

 

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हाल फिलहाल में शादी हुई है जब से अब तक दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहे है. Alia Bhatt ने अपने इंस्टाग्राम में फैंस को बड़ी Good News दी है, जिस पर लोग जमकर बधाई दे रहे है. यहां तक के उनके इस पोस्ट पर उनकी ननद रिद्धिमा साहनी का भी कमेंट आया है. उन्होंने लिखा है, ‘हम आपसे प्यार करते हैं.’ तो मम्मी सोनी राजदान ने लिखा है, ‘आपको सारे दुनिया की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ जबकि अर्जुन कपूर ने Alia Bhatt को इंटरनेशनल खिलाड़ी बताया है. (Bollywood Fame Alia Bhatt)

 

Alia Bhatt ने इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म के लिए शूट के लिए जा रही हूं. एक बार फिर से न्यूकमर जैसा एहसास हो रहा है. बहुत नर्वस हूं. मुझे शुभकामनाएं दीजिए.’ उनके इस पोस्ट के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया. उनकी मम्मी और ननद ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही रणवीर ने भी उन्हें विश किया. (Bollywood Fame Alia Bhatt)