Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar : भूमि और शहनाज ने Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में मचाया तहलका, फैंस पर बरसाया अपने हुस्न का जलवा- देखें वीडियो...

Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar: Bhumi and Shehnaaz created a stir in the screening of Thank You For Coming, showered their beauty on the fans - watch video... Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar : भूमि और शहनाज ने Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में मचाया तहलका, फैंस पर बरसाया अपने हुस्न का जलवा- देखें वीडियो...

Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar : भूमि और शहनाज ने Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में मचाया तहलका, फैंस पर बरसाया अपने हुस्न का जलवा- देखें वीडियो...
Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar : भूमि और शहनाज ने Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में मचाया तहलका, फैंस पर बरसाया अपने हुस्न का जलवा- देखें वीडियो...

Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar :

 

नया भारत डेस्क : 3 अक्टूबर 2023 को एकता कपूर और रिया कपूर की निर्मित फिल्म Thank You For Coming की स्क्रीनिंग रखी गई. इवेंट में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने रौनक बढ़ाई. इस इवेंट में ढोल-नगाड़े भी बजे Shehnaaz Gill और Bhumi Pednekar ने अपनी ब्यूटी से सभी को दीवाना बना दिया. Thank You For Coming की स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्टिंग के अलावा दूसरे सितारे भी नजर आए सभी एक से एक ड्रेस में अपने लुक से लोगों को मदहोश कर दिया. (Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar)

इस दौरान भूमि और शहनाज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सभी ने ऐसी ड्रेस पहने थे कि लोगों की निगाहें उन पर टिक गई. भूमि ने एक शर्ट ड्रेस कैरी की थी जिसमें टाइगर बना हुआ था. एक्ट्रेस की यह ड्रेस सभी को बेहद पसंद आई. वहीं, शहनाज की बात करें तो वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही थी सभी ने स्क्रीनिंग पार्टी एंजॉय की. स्टार कास्ट को ढोल-नगाड़े की धुन पर थिरकते हुए देखा गया. बॉयफ्रेंड Karan Kundrra की फिल्म Thank You For Coming की स्क्रीनिंग पर ‘नागिन’ एक्ट्रेस Tejasswi Prakash भी नजर आईं. (Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

उन्होंने करण के साथ पोज दिया. तेजस्वी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ साइड कट व्हाइट स्कर्ट में कहर ढहाया था. बता दें कि फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था. ‘Thank You For Coming’ 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म Thank You For Coming में शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह और कुशा कपिला जैसी अदाकारा अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी. अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी लीड रोल में नजर आएंगे. करण बूलानी ने इसका निर्देशन किया है. (Shehnaaz Gill and Bhumi Pednekar)