Bollywood Gossip : Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt को फ़ोन करके कि मत खोलो मेरे पुराने राज़, ये थी बड़ी वजह.

Bollywood Gossip : Madhuri Dixit called Sanjay Dutt to not reveal my old secrets, this was the big reason. Bollywood Gossip : Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt को फ़ोन करके कि मत खोलो मेरे पुराने राज़, ये थी बड़ी वजह.

Bollywood Gossip : Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt  को फ़ोन करके कि मत खोलो मेरे पुराने राज़, ये थी बड़ी वजह.
Bollywood Gossip : Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt को फ़ोन करके कि मत खोलो मेरे पुराने राज़, ये थी बड़ी वजह.

Bollywood Gossip :

 

बॉलीवुड में 90 के दशक की माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की खूबसूरत जोड़ी को लोगो ने स्क्रीन्स पवार खूब सराहा था। जिसके बाद से लोगों में दोनों को लेकर खूब चर्चा भी हुई। Social Media का दौर जब शुरू भी नहीं हुआ था तब से उनकी अफवाह लोगों के बीच भटक रही हैं। जिससे आप दोनों की दोस्ती का अंदाजा लगा सकते हैं । (Bollywood Gossip)

साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित बायोपिकफिल्म संजू जोई की संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म तजहि। Bollywood Gossip फिल्म में मुख्य किरदार यानि संजय दत्त से जुड़े हुए ज़िन्दगी के हर पहले को दिखाया गया है। संजय दत्त पर बनने वाली इस बायोटिक में अभिनेता रणबीर कपूर की भूमिका लीड रोल में थी। संजू के सभी राजो में माधुरी दीक्षित का जिक्र तो अवश्य ही किया जाएगा , लेकिन धक धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित ने संजय की बायोपिक में उनकी लाइफ को शामिल ना किया जाए । ऐसी इच्छा जताई थी। (Bollywood Gossip)

Bollywood Gossip माधुरी दीक्षित शादी के बाद अब माधुरी दीक्षित नेने बन गई है और इनके वर्तमान में दो बच्चे हैं । वह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि उनकी जिंदगी से जुड़ा कोई पुराना किस्सा लोगों के जुबान पर आए। खलनायक और साजन फिल्म में इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। (Bollywood Gossip)