Dhaakad movie release : कंगना रनौत के ‘धाकड़’ हो सकती है बेस्ट थ्रिलर फिल्म, आज होगी रिलीज़….
Dhaakad movie release: Kangana Ranaut's 'Dhaakad' may be the best thriller film, will be released on this day. Dhaakad movie release : कंगना रनौत के ‘धाकड़’ हो सकती है बेस्ट थ्रिलर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज़.




Dhaakad movie release :
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) इस वीकेंड शुक्रवार 20 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन में नजर आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखते ही अंदाजा लग गया था कि इस फिल्म में एक्ट्रेस कुछ अलग करने वाली हैं। (Dhaakad movie release)
धाकड़ इंडिया में बनी बॉलीवूड की अब तक का बेस्ट एक्शन थ्रिलर (action thriller) है। इस फिल्म में कंगना रनौत के किरदार को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज़ के बाद इस फिल्म को फैंस कितना पसंद करते है। (Dhaakad movie release)
वहीं अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें, तो फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत अपने सुपरथ्रिलिंग अंदाज़ में दमदार एक्शन्स करटे नज़र आ रही है, साथ में उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग्स भी काफी दमदार है।
इस फिल्म के बीच में एक सीन ऐसा भी आता है, जब कंगना सभी दुश्मनों का खात्मा करने के बाद उनके खून को चखती हैं। ट्रेलर इतना दमदार है कि, देखने वालों के होश उड़ गए हैं।
वहीं अगर फिल्म के कलाकारों की बात करें, तो फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगे। सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स और एसाइलम फिल्म्स के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। (Dhaakad movie release)