Viral Video: छोटे बच्चे ने की ऐसी शरारत कि कुर्सी पर बैठते-बैठते जमीन पर गिरी महिला, विडियो देख हो जायेंगे लोटपोट...
Viral Video: A small child did such a mischief that a woman fell on the ground while sitting on a chair, watching the video, she would be rolling... Viral Video: छोटे बच्चे ने की ऐसी शरारत कि कुर्सी पर बैठते-बैठते जमीन पर गिरी महिला, विडियो देख हो जायेंगे लोटपोट...




Naughty kids:
छोटे बच्चे के शरारती कारनामे का एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वायरल हो रहे वीडियो में एक प्ले स्कूल (Play School) में कुछ महिलाएं बच्चों को खाना खिला रही हैं, तभी एक महिला (Woman) कुर्सी पर बैठने जाती है, तब तक एक बच्चा उसकी कुर्सी खींच लेता है और महिला धड़ाम से जमीन पर गिर जाती है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. (Naughty kids)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बच्चे इस उम्र में भी मस्ती करने लगे हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह बच्चा तो काफी स्मार्ट और शरारती है. (Naughty kids)
देखें वीडियो-