Sonakshi Sinha Expressed Love : सोनाक्षी सिन्हा इस एक्टर संग करेगी शादी! खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार...

Sonakshi Sinha Expressed Love: Sonakshi Sinha will marry this actor! Openly expressed love... Sonakshi Sinha Expressed Love : सोनाक्षी सिन्हा इस एक्टर संग करेगी शादी! खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार...

Sonakshi Sinha Expressed Love : सोनाक्षी सिन्हा इस एक्टर संग करेगी शादी!  खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार...
Sonakshi Sinha Expressed Love : सोनाक्षी सिन्हा इस एक्टर संग करेगी शादी! खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार...

Sonakshi Sinha Expressed Love :

 

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. लंबे समय से सोनाक्षी का नाम एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के संग जोड़ा जा रहा है. हालांकि इस बीच अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि जहीर और सोनाक्षी ने अपने रिलेशनशिप को (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal affair) ऑफिशियल कर दिया है.

बता दें कि ये अटकलें जाहिर के एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगाई जा रही हैं. (Sonakshi-Zaheer Dating Rumours) एक्टर के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों शादी की अटकलें भी लगनी भी शुरू हो गई हैं. (Sonakshi Sinha Expressed Love)

दरअसल, बीते दिन 5 जून को जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं सोंज…मुझे न मारने के लिए आपका शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं और यहां ढेर सारा फूड, लव एंड स्माइल है.” (Sonakshi Sinha Expressed Love)

फ्लाइट में जहीर संग दिखीं सोनाक्षी

जहीर इकबाल द्वारा शेयर किये गए वीडियो में सोनाक्षी फ्लाइट में बर्गर खाती हुई दिख रही हैं. वीडियो में जहीर भी नजर आ रहे हैं. जहीर के इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा था, “थैंक्यू, लव यू और मैं आपको मारने के लिए आ रही हूं. अब इस रूमर्ड कपल का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. (Sonakshi Sinha Expressed Love)

सलमान की वजह से करीब आए जाहिर-सोनाक्षी?

सोनाक्षी-जहीर के बारे में आपको एक दिलचस्प बात बता दें कि इन दोनों को सलमान खान ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था. सलमान खान ने साल 2019 में फिल्म नोटबुक (Notebook ) के जरिए जहीर को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. तो वही सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान के साथ 2010 में आई फिल्म दंबग से बॉलीवुड कदम रखी थीं. जाहिर-सोनाक्षी सलमान के बेहद करीबी कहे जाते हैं. वहीं इन दोनों लेकर ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान के कारण ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. (Sonakshi Sinha Expressed Love)