Urfi javed New Look: वायरल हुआ उर्फी का कांटा लगा लुक, हेटर्स को जलाने के लिए 'कांटा लगा गर्ल' बनीं उर्फी जावेद...

Urfi Javed New Look: Urfi Javed's Kaanta Laga look went viral, Urfi Javed became 'Kaanta Laga Girl' to burn the haters... Urfi javed New Look: वायरल हुआ उर्फी का कांटा लगा लुक, हेटर्स को जलाने के लिए 'कांटा लगा गर्ल' बनीं उर्फी जावेद...

Urfi javed New Look: वायरल हुआ उर्फी का कांटा लगा लुक, हेटर्स को जलाने के लिए 'कांटा लगा गर्ल' बनीं उर्फी जावेद...
Urfi javed New Look: वायरल हुआ उर्फी का कांटा लगा लुक, हेटर्स को जलाने के लिए 'कांटा लगा गर्ल' बनीं उर्फी जावेद...

Urfi javed New Look :

 

नया भारत डेस्क : बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक बार फिर अपने बोल्ड और बिंदास फैशन के चलते सुर्खियों में हैं. बेबाक अंदाज में क्रिटिसाइज को दरकिनार कर और नफरत करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देकर उर्फी हमेशा अपने अनोखे लुक से सबको चौंकाती हैं। हाल ही में फिर से उनका एक लुक वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

उर्फी जावेद का नया लुक

लंबे समय के बाद, फैशन क्वीन उर्फी जावेद को बुधवार को मुंबई में पैपराज़ी के कैमरे में कैप्चर किया गया और हमेशा की तरह, उनके आउट-ऑफ-द-बॉक्स आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

उर्फी का 'कंटा लगा' लुक

उर्फी एक खूबसूरत ब्लड-रेड ट्रांसपेरेंट मेश ड्रेस में नज़र आईं, जिसमें शॉर्ट टॉप और मैचिंग स्कर्ट थी. उनका ये नेट ऑउटफिट कसी वाइल्ड प्लांट की तरह था, जिसके बाहर से कांटे लगे हुए थे और ऊपर एक पैटल की तरह कैप जैसी थी जो उनके ऑउटफिट के साथ जुडी हुई ही.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

फोटो वायरल होने के बाद, नेटिजन्स उर्फी को दिन-ब-दिन अजीब ड्रेसेस बनाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए उनकी ड्रेस को 'कंटा लगा' भी कहा.