CG- दो मुंहा सांप VIDEO: घर के आंगन में आया दुर्लभ प्रजाति का सांप.... इस सांप के हैं 2 मुुंह और 4 आंख.... देखने के लिए लगी लोगों की भीड़.... फिर जो हुआ.... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Two Headed Snake Viral Video Janjgir-Champa News: दो सिर वाले सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. दो मुंह वाला सांप काफी दुर्लभ होता है. ये सांप लाखों में एक होता है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया है. इसके एक मुंह और दो आंख नहीं, बल्कि 2 मुंह और चार आंख हैं. ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसे मुसलेड़ी सांप बताया. इसका वैज्ञानिक नाम नानवेनोमस स्नेक है.




Chhattisgarh Two Headed Snake Viral Video
Janjgir-Champa News: दो सिर वाले सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. दो मुंह वाला सांप काफी दुर्लभ होता है. ये सांप लाखों में एक होता है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया है. इसके एक मुंह और दो आंख नहीं, बल्कि 2 मुंह और चार आंख हैं. ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसे मुसलेड़ी सांप बताया. इसका वैज्ञानिक नाम नानवेनोमस स्नेक है. (Chhattisgarh Two Headed Snake Viral Video)
बलौदा वन परिक्षेत्र के ग्राम शनिचरीडीह में परदेशी कंवर के घर के आंगन में लोगों ने ये सांप देखा गया. दुर्लभ सांप के निकलने की खबर गांव में फैल गई. सुनते ही लोगों परदेशी के घर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे भीड़ जम हो गई. इस सांप को सैंड बोवा प्रजाति का सांप कहा जाता है. (Chhattisgarh Two Headed Snake Viral Video)
यह सांप धीरे चलता है जिसकी वजह से इसका जीवन खतरे में होता है. इसके कभी भी शिकार होने का खतरा हमेशा बना रहता है. इनका जीवन काल भी बहुत छोटा है. यह जहरीले भी नहीं होते हैं. पशु चिकित्सक डा. केके राठौर ने बताया कि यह सांप विषहीन है, जो मेंढक व कीड़े खाता है. इसकी लंबाई दो फीट से अधिक नहीं होती है. (Chhattisgarh Two Headed Snake Viral Video)