KBC -14 : केबीसी का नया सीजन हुआ शुरू, आमिर खान-मैरी कॉम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रीमियर को बनाया बेहद खास...
KBC-14: The new season of KBC has started, Aamir Khan-Mary Kom made the premiere of 'Kaun Banega Crorepati' very special. KBC -14 : केबीसी का नया सीजन हुआ शुरू, आमिर खान-मैरी कॉम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रीमियर को बनाया बेहद खास...




KBC 14 Start :
अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14वें सीजन में सुपरस्टार आमिर खान मेहमान के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कारगिल युद्ध के जवाब रहे डीपी सिंह, सेना मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता भी पहुंचे. शो में आमिर खान अपनी जिंदगी और आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की. (KBC 14 Start)
कहां से आता है प्राइज मनी का पैसा?
KBC विभिन्न सोर्स से पैसे हासिल करता है. इसमें एक बड़ा मॉडल स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग का है. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में विजेता को जो प्राइज मनी दी जाती है, वो पैसा विज्ञापन से आता है. KBC की पहुंच हिंदी भाषी दर्शकों के बीच तगड़ी और अमिताभ बच्चन की वजह से यह शो प्रीमियम बन जाता है. इस वजह से इस शो से सोनी पिक्चर्स को स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग से बड़ी रकम हासिल होती है. (KBC 14 Start)
ब्रांड्स को क्यों पसंद है केबीसी?
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक, तरुण गर्ग ने कहा कि इस शो में दर्शकों को जोड़ने के लिए एक इनोवेटिव एप्रोच है. इस वजह से ब्रांड विज्ञापन देना पसंद करते हैं. संदीप मेहरोत्रा बताते हैं कि KBC हर हाल में नेटवर्क को मुनाफा कमाने में मदद करता है. (KBC 14 Start)