Bollywood News: तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद किया बड़ा खुलासा! इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन को लेकर बताई ये पूरी सच्चाई...
Bollywood News: Tanushree staff big news after 18 years! This is the whole truth about the kissing scene with Emraan Hashmi... Bollywood News: तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद किया बड़ा खुलासा! इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन को लेकर बताई ये पूरी सच्चाई...




Bollywood News :
नया भारत डेस्क : इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता ने एकसाथ तीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन पिछले कई साल से तनुश्री दत्ता फिल्मी दुनिया से गायब हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म में किसिंग सीन देकर हड़कंप मचा दिया था. तनुश्री दत्त्ता ने इमरान हाशमी के बारे में ऐसा कह दिया जिसे सुन सब हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन को लेकर खुलासा करते हुए कहा की न तो वो कम्फर्टेबल एक्टर है न ही एक अच्छे किसर। (Bollywood News)
किसिंग सीन पर खुलासा
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद खुलासा करते हुए कहा की इमरान के साथ उनका किसिंग सीन 'अजीब' था. उन्होंने यह भी कहा कि ऑफ-स्क्रीन पर, उनके बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए इमरान हमेशा पहले दिन से ही एक्टर रहे हैं। मैंने उनके साथ तीन फिल्में कीं। हमने चॉकलेट में भी एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन उन्होंने मूवी में इसे नहीं रखा। पहली बार यह बहुत अजीब था। दूसरी बार, थोड़ा कम अजीब लगा। क्योंकि व्यक्तिगत रूप से, वास्तविक जीवन में, हमारे बीच एक-दूसरे के साथ कोई तालमेल नहीं है। (Bollywood News)