Pandit Ji Viral News : "तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम..." मंत्र की जगह गाने लगे पंडितजी, दूल्हा-दुल्हन की भी चौंक गये- यहाँ देखें वीडियो...
Pandit Ji Viral News: "Tu mera hai sanam tu hi mera humdum..." Panditji started singing instead of the mantra, even the bride and groom were shocked - watch the video here... Pandit Ji Viral News : "तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम..." मंत्र की जगह गाने लगे पंडितजी, दूल्हा-दुल्हन की भी चौंक गये- यहाँ देखें वीडियो...




Pandit Ji Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के मौके पर कई ऐसे घटना या कारनामा होता है जिसे देखकर आप या तो दंग रह जाते हैं या अपनी हंसी रोक नहीं पाते. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया में एक पंडितजी का विडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खिलखिला कर हंस पड़ेंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंडप में शादी कराने के लिए पंडितजी बैठे हुए हैं. उनके साथ ही दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी बैठे हुए हैं. इस दौरान पंडितजी मंत्र उच्चार के साथ बीच-बीच में फिल्मी गाना गाने लगते हैं. मंडप में उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई फिदा हो गए. (Pandit Ji Viral News)
वायरल विडियो में शादी के जश्न के बीच पंडितजी मंडप में बैठे हुए हैं. वो यहां मंत्रों के साथ-साथ गाना भी गाना शुरू कर देते हैं. उनके पास हर लाइन के साथ एक गाना तैयार रहता है. पंडितजी की आवाज भी काफी सुरीली थी इसलिए उन्होंने अपने गायकी वाले अंदाज से सबका दिल जीत लिया. कई लोग उनके अंदाज पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल, यह वायरल विडियो कहा का है यह पता नहीं लग सका है. (Pandit Ji Viral News)
देखिये विडियो-