पशु चिकित्सा अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जनसभा आई सामने

पशु चिकित्सा अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जनसभा आई सामने

बस्तर ज़िला मुख्यालय में संचालित पशु चिकित्सालय की एक्सरे मशीन 11 वर्षो से खराब : जनसभा

मात्र 20 लाख रुपये में सुधर सकती है पशु चिकित्सा अस्पताल : लेकिन नही है जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान - जनसभा


सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के कई पद रिक्त : सेंक्शन के बावजूद नियुक्तियां नही दे रहे संयुक्त संचालक - जनसभा


छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । अवगत होकि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संचालित पशु चिकित्सालय में वर्षो से भारी अनियमितता है और उपकरणों की कमी बनी हुई है। प्रशासन की लापरवाही इसी बात से उजागर हो जाती हैकि छत्तीसगढ़ राज्य बने 21 वर्षो पश्चात भी पशु चिकित्सालय में आज पर्यंत तक एक ऑपरेशन थियेटर तक विकसित नही कर पाए हैं। जबकि  छोटे पशुओं के शल्य कर्म हेतु इसकी अत्यंत आवश्यकता है ऐसा यहां पदस्थ चिकित्सक स्वयं कहते हैं।


बस्तर ज़िला मुख्यालय में संचालित पशु चिकित्सालय की एक्सरे मशीन 11 वर्षो से खराब : निज़ी एक्सरे संचालको ने मचा रखी है लूट - जनसभा

पशु चिकित्सा विभाग समेत ज़िला प्रशासन की असंवेदनशीलता के चलते ही बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पशु चिकित्सालय की एक्स-रे मशीन पिछले 11 वर्षों से अधिक समय से ख़राब पड़ी हुई है। जिस कारण फ्रेक्चर जैसी स्तिथी में आवारा पशुओं का उपचार प्रभावित होते आ रहा है। जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने कहा कि पशुओं को लेकर जनप्रतिनिधी व ज़िला प्रशासन कितनी संवेदनशील है यह इसी बात से पता चलता हैकि संभाग मुख्यालय में संचालित पशु अस्पताल वर्षो से उपेक्षित है और इस तरफ अब तक ना ही सांसद, विधायक और महापौर समेत स्वयं कलेक्टर का भी ध्यान नही गया जबकि सभी केवल सौंदर्यीकरण कार्य में मस्त हैं।


वर्षों से रिक्त हैं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के कई पद - अरुण पाण्डेय्

डॉ. अरुण पाण्डेय् ने बताया हैकि बस्तर में बहुतायत पशु पालक हैं साथ ही यहां आवारा पशुओं की संख्या भी बहुत अधिक है। लेकिन स्वीकृत पदों के विरुद्ध यहां अनेकों पद रिक्त पड़े हुए हैं। जानकारी होकि डिप्लोमा धारी युवक बस्तर में बेरोज़गार बैठे हैं कई बार आंदोलन प्रदर्शन कर चुके परंतु विभागीय उदासीनता के कारण बस्तर में फील्ड ऑफीसर की भारी कमी बनी हुई है। उन्हें जल्द से जल्द भरना चाहिए ताकि पशु पालकों को बेहतर सुविधा व सेवा मिल सकें। साथ ही गौठानो में पृथक पृथक चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना किया जा सकें। जबकि ज़िला प्रशासन व विभाग के अधिकारियों की असंवेदनशीलता के चलते सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के अनेको पद स्वीकृति के उपरांत भी अब तक रिक्त पड़े हुए हैं।


ज़िला पशु चिकित्सालय में बेहतर उपचार पशुओं को मिल सकें इस लिए उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता भी अनिवार्य होती हैं। लेकिन जगदलपुर के पशु चिकित्सालय में अनेको उपकरण ही अब तक नही है।

पदस्थ चिकित्सकों से ही प्राप्त जानकारी अनुसार आवश्यक उपकरणों की सूची जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने जारी करते हुए संयुक्त संचालक पशु सेवाएं को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी साफ किया हैकि 15दिनों में व्यवस्था नही सुधारी गई तब वे विभाग के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करने बाध्य होंगे।

 

चिकित्सालय में विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता है, जिसकी सूची निम्न है :-

A. ऑपरेशन टेबल
B. अल्ट्रावायलेट लेम्प
C. स्टरलाइज़र
D. वेंटिलेटर युक्त एनेस्थेसिया मशीन
E. इंफ्रारेड लैंप
F. ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर
G. पक्षियों का वज़न यंत्र
H. रेडियोग्राफी व्यूवर
I. सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट
J. अल्ट्रासोनिक क्लीनर
K. अन्य आवश्यक उपकरण