जिले के गोठानो में अब तक पांच हजार 106 क्विंटल किया गया पैरा संग्रहण, 204 गोठानो में किया गया पैरादान, मवेशियों के चारे के लिए किसान एवं ग्रामीणजन कर रहे पैरादान....
So far five thousand 106 quintals of Para has been collected in Gothano of the district
कोरबा 06 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार जिले के गौठानों में मवेशियों के चारे के लिए पैरा दान किया जा रहा है। आगामी मई जून माह तक गोठानो में पशुओं के लिए पर्याप्त चारा संग्रहित करने के लिए जिला में पैरादान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक जिले के 204 गोठानो में पैरादान करके पांच हजार 106 क्विंटल पैरा संग्रहण किया गया है। गोठानो में पैरा का व्यवस्थित एवं सुरक्षित भंडारण किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में पैरादान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पैरादान हेतु किसानों को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मैदानी अमले द्वारा लगातार प्रेरित किया जा रहा है। गांव में पैरादान हेतु दीवार लेखन, मुनादी कराई जा रही है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा पैरादान हेतु किसान भाइयों से अपील की जा रही है। धान खरीदी केंद्रों पर वृहद स्तर पर बड़े किसानों द्वारा पैरादान हेतु सहमति पत्र भरे जा रहे हैं। गोठानो में स्व सहायता समूह की महिलाएं, किसानों द्वारा बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली आदि के माध्यम से पैरादान किया जा रहा है।
पैरादान अभियान के तहत कोरबा जनपद के 44 गोठानो में 64340 किलोग्राम, करतला जनपद पंचायत के 21 गोठानो में 23130 किलोग्राम, कटघोरा जनपद पंचायत के 22 गोठानो में 62180 किलोग्राम, जनपद पंचायत पाली के 62 गोठानो में 213250 किलोग्राम एवं पाली जनपद पंचायत के 55 गोठानो में 147781 किलोग्राम पैरादान किया गया है। इस प्रकार अब तक कोरबा जिले में 204 गोठानो में 5106 क्विंटल किया गया है। इस पैरा को गोठानो में व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित भंडारण करके पैरावट बनाकर संग्रहित किया जा रहा है, ताकि पशुओं के लिए चारा लंबे समय तक उपयोगी हो सके।
