सोसायटी सिंगपुर में शिविर लगाकर किसानों को ए टी एम कार्ड का वितरण किया गया...

सोसायटी सिंगपुर में शिविर लगाकर किसानों को ए टी एम कार्ड का वितरण किया गया...
सोसायटी सिंगपुर में शिविर लगाकर किसानों को ए टी एम कार्ड का वितरण किया गया...

छत्तीसगढ़ धमतरी.....सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मगरलोड के अंतर्गत प्राथमिक सहकारी समिति सिंगपुर के किसानों को ए टी एम कार्ड वितरण किया गया। ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर में शिविर लगाकर समय 11 बजे से शाम तक किसानों को कार्ड दिया गया। सिंगपुर सोसायटी के अंतर्गत आने वाले 40 गांवों में किसानों की सूची तैयार कर गांव गांव में चस्पा किया गया एवं किसानों तक जानकारी पहुंचाने के लिए किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड का भी भरपूर सहयोग लिया गया। मगरलोड बैंक शाखा प्रबंधक चंद्रभान साहू ने किसानों को ए टी एम कार्ड उपयोग और सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया एवं छुटे किसानों को बैंक शाखा मगरलोड में ए टी एम कार्ड के लिए आवेदन लगाने के लिए निवेदन किया गया है। किसानों की ओर से के किसान संघर्ष संघ दक्षिण मगरलोड के अध्यक्ष रामायण सिन्हा द्वारा जिला सहकारी बैंक मगरलोड के शाखा प्रबंधक चंद्रभान साहू जी का एवं सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया। ए टी एम कार्ड वितरण में जिला सहकारी बैंक शाखा मगरलोड के सभी कमर्चारियों का सिंगपुर सोसायटी के शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार साहू सहित सभी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।किसानों ने ए टी कार्ड पाकर खुशी जाहिर किये है, बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रहा है ।