बाल थानेदार ने संभाली कोतवाली बलरामपुर थाने की कमान




बलरामपुर - छत्तीसगढ़ शासन के मनशानुरुप बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम (आ.) एवं सुनील नायक के निर्देशानुसार बलरामपुर जिले के सभी पुलिस थाना/ चौकी क्षेत्र के विद्यालयों में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बलरामपुर में बच्चों के विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
जिसमें 100 मीटर दौड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा ज्योति गुप्ता ने बाजी मारी, जिसे बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी ने बच्ची को सम्मान देते हुए कोतवाली बलरामपुर थाना प्रभारी के पद पर सम्मानित करते हुए वर्दी व पुलिस कैप पहनाकर थाने का प्रभार सौंपा ।
1 दिन की थानेदार बनने पर ज्योति गुप्ता ने थाने में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं कैसे पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में पुलिस की भूमिका अहम होती है उन विषयों पर जानकारी प्राप्त की इस दौरान बलरामपुर थाना में पदस्थ स्टाफ भी 1 दिन के थानेदार का सम्मान किए दरअसल बलरामपुर जिले में बाल दिवस के अवसर 14 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसके तहत सभी थाना / चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में बच्चों को पेंटिंग, खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ ,ऊंची दौड़, लंबी कूद के साथ-साथ बच्चों को कानूनी संबंधित जानकारी दी गई ।
जिसमें पास्को एक्ट के प्रावधान, नशे के दुष्प्रभाव, गुड टच बैड टच, बाल श्रम, एवं यातायात से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई। बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।