CG:देवरबीजा में 16 पौवा.अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्ता..बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 16 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त.

CG:देवरबीजा में 16 पौवा.अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्ता..बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 16 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त.
CG:देवरबीजा में 16 पौवा.अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्ता..बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 16 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त.

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मना, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 30.06.2022 को चौकी देवरबीजा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि देवरबीजा का परमानंद बंजारे अपने पास अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब रख कर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर चौकी देवरबीजा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी परमानंद बंजारे पिता आशाराम बंजारे उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 20 देवरबीजा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 16 पौवा अंग्रेजी शराब (2,880ml) कीमती 1920/- रूपये, बिक्री रकम 600/- रूपये कुल जुमला रकम 2,420/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डिग्री लाल सोना, आरक्षक प्रवीण वर्मा, रमेश चंद्रवंशी, रामेश्वर पटेल, बसंत यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।