CG BEMETARA:बेमेतरा DEO ने जिले के समस्त BEOसे सहायक शिक्षक के हडताल के संबंध में मांगे जानकारी ..देखिए आदेश

CG BEMETARA:बेमेतरा DEO ने जिले के समस्त BEOसे सहायक शिक्षक के हडताल के संबंध में मांगे जानकारी ..देखिए आदेश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के सहायक शिक्षक हडताल पर गये है ।जहा आज सचिव,आयुक्त लोक शिक्षक संचालनालय इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के वीडियो कान्फेसिंग 19 दिसंबर को जहां बेमेतरा DEO अरविंद मिश्रा ने जिले के बेरला,साजा,नवागढ़, बेमेतरा BEO को एक आदेश जारी करके जानकारी मांगे है 20 दिसंबर 3 बजे तक 

1 हड़ताल में शामिल सहायक शिक्षकों के किसी भी तरह के अवकाश स्वीकृत नही किये जावे 

2.अनुपस्थित सहायक शिक्षकों के उक्त दिवस को अकार्य दिवस मानकर वेतन रोका जावे । 

3.प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में हड़ताल में शामिल होने के कारण शाला में अनुपस्थिति को संकुल समन्वयकों के माध्यम से विद्यालयवार चिन्हाकिंत कर दिनांक 20.12.2021 को 3.00 बजे तक शालावार एवं शिक्षकों के नाम सहित अद्यतन जानकारी इस कार्यालय को ई - मेल , व्हाटसअप में हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें