मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में प्रदेश स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री के बस्तर प्रवास पर मुलाकात कर बस्तर हितेषी 12 सूत्रीय मुद्दो पर चर्चा कर सौंपा ज्ञापन

मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में प्रदेश स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री के बस्तर प्रवास पर मुलाकात कर बस्तर हितेषी 12 सूत्रीय मुद्दो पर चर्चा कर सौंपा ज्ञापन
मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव में प्रदेश स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री के बस्तर प्रवास पर मुलाकात कर बस्तर हितेषी 12 सूत्रीय मुद्दो पर चर्चा कर सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत  चांद के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे  के पदधिकारियो ने बस्तर प्रवास में आए प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री श्री टी सिंह देव जी से मुलाकात कर बस्तर की मेडिकल कालेज,महारानी अस्पताल,ब्लॉक अस्पतालो लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ,डॉक्टर ,कर्मचारियों , उपकरण की कमी , एम आर आई सेंटर संचालन, उच्च न्यायालय खंडपीठ,जगदलपुर को उपराजधानी का दर्जा देने तो वही सरकार के  घोषणा पत्र के तहत दैनिक वेतन भोगी व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण करने के सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर ज्ञापन दे चर्चा कर बस्तर हित में मांगो को पूरा करने का निवेदन किया गया।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया शहर मंडल उपाध्यक्ष संगीता सरकार शहर युवा मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल तोकापाल मंडल उपाध्यक्ष सोनसाय सेठिया कुंदन पाटील सुमति दास प्रीतम नाग,पकलू कश्यप,दमतरी पवन,तुसलीराम नाग,दुर्गा रानी मंडल,श्रद्धांजलि बहरा,ललिता कश्यप,मोहन मौर्य,मंगीराम, सूर्या आदि पाधिकारी उपस्थित थे।