कोरोनाकाल में नज़ीर बन गई धाभाई की सेवा




भीलवाड़ा/बिजौलियां। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता और डर तथा उस माहौल में उपजी अफ़रा-तफ़री अब लगभग खत्म सी हो गई है किन्तु उस विकट समय में भी चिकित्साक्षैत्र में अनेक लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आए। नर्सिंगकर्मी विनय धाभाई भी ऐसे लोगों में एक है जिन्होंने चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार ख़ान के निर्देश पर लगभग एक माह से भी अधिक समय तक चिकित्सालय में और कोविडकेयर सेन्टर में अपनी निस्वार्थ और नि:शुल्क सेवाएं प्रदान कर न केवल कोरोना मरीजों को राहत दी बल्कि पीड़ित मानवता की सेवा के भी ऊंचे आदर्शों को स्थापित किया। बताया जाता है कि इस अवधि में धाभाई ने कोरोना मरीजों की सार-संभाल, दवा, उपचार, आक्सीजन आदि में सहयोग प्रदान किया।इन नर्सिंग कर्मियों ने बिजौलियां सहित आसपास के क्षैत्रो में भी पहुंच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।इन नर्सिंग कर्मियों की निस्वार्थ और निशुल्क सेवाएं कोरोनाकाल में प्रशंसनीय रही।