सीआरपीएफ की 74 वीं वाहिनी हेडक्वार्टर दोरनापाल में मिला 6 फिट लंबा अजगर.. जवानों ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा ...




सुकमा - सीआरपीएफ की 74 वीं वाहिनी हेडक्वार्टर दोरनापाल में मिला 6 फिर लंबा अजगर
अचानक कैंप एरिया में अजगर देख जाने से हेडक्वेटर में मचा हड़कंप, लेकिन जवानों ने समझदारी दिखाते हुए अजगर को बिना नुकसान पहुंचाए सही सलामत रेस्क्यू कर वन विभाग दोरनापाल को सौंपा
जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर सांप को जंगल में छोड़ दिया।
दोरनापाल वन विभाग रेंज अधिकारी लक्ष्मण नेगी से मिली जानकारी के मुताबिक अजगर सांप 5 से 6 फिट लंबा और 15 किलो वजन का हैं हमारे विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को सही सलामत जंगल में छोड़ दिया है।