न कोई वैंकसी न कोई विज्ञापन फिर बाबू और पटवारी ने नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों रुपए कि ठगी किया-AISF/AIYF




सुकमा में लगातार बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में कलेक्ट्रेट के भू- अभिलेख शाखा के बाबू एम सामराजू और पटवारी संजू सोरी हल्का नंबर 7 गोदंपल्ली के द्वारा नौजवान बेरोजगार युवाओं से सुकमा के साथ अन्य जिलों में नौकरी लगाना का झांसा देकर लाखों रूपए लिया गया। सुकमा के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में नौकरियों के नाम पर युवा युवतियों को को ठगी का शिकार होना पड़ा।।
*महेश कुंजाम*:- हमारे सुकमा जैसे संवेदनशील इलाकों के बेरोजगार युवाओं के साथ लाखो रुपए का ठगी करना जो पुरी तरह गैर-कानूनी है बड़ी बात यह है कि न कोई वैंकसी न कोई पोस्ट फिर बाबू और पटवारी मनमानी ढंग से पैसे लिए है,ऐसे लोगों को बर्खास्त करना चाहिए। यहां के युवाओं से लिया गया पैसा सभी को तत्काल वापस होनी चाहिए। इससे पहले भी आदिवासी विकास शाखा सुकमा से एक बाबू के द्वारा भी ऐसा ही मामला सामने आया था लगभग 90-95 लोगों को अपने जाल में फंसाकर 70 लाख रुपए तक ले लिया गया।ये सब लगभग एक साल पहले से चल रहा है फेडरेशन इनके खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग करती है, नही तो होगा प्रदर्शन।।
*राजेश नाग*:- आज कलेक्टर महोदय के समझ ज्ञापन सौंपा कर अपनी बात रखी है और लगातार संवेदनशील सुकमा जैसे क्षेत्र में बढ़ रहे बेरोजगार युवाओं से ठगी का मामला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे मामले में जो भी संलिप्त बाबू और पटवारी को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए क्योंकि यह बहुत बड़ा मामला है कि सुकमा के साथ अन्य जिलों के युवा युवतियों के साथ धोखाधड़ी किया गया है कई युवा नौकरी के नाम पर अपनी घर की संपत्ति तक बेचकर ऐसे बाबू और पटवारी को पैसे दिए हैं हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि ऐसे बाबू और पटवारी के खिलाफ सक्त से सक्त कार्रवाई हो ।।