CG - सुकमा से बड़ी खबर : सुरक्षाबलों  एवं नक्सलियों के बीच जंगलों में हुआ मुठभेड़, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स के जवानों के द्वारा 01 नक्सली को मार गिराने में मिला कामयाबी, एक  नग 12 बोर राइफल एवम् एक  नग पिस्टल एवं अन्य नक्सल सामग्री किया बरामद...

CG - सुकमा से बड़ी खबर : सुरक्षाबलों  एवं नक्सलियों के बीच जंगलों में हुआ मुठभेड़, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स के जवानों के द्वारा 01 नक्सली को मार गिराने में मिला कामयाबी, एक  नग 12 बोर राइफल एवम् एक  नग पिस्टल एवं अन्य नक्सल सामग्री  किया बरामद...
CG - सुकमा से बड़ी खबर : सुरक्षाबलों  एवं नक्सलियों के बीच जंगलों में हुआ मुठभेड़, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स के जवानों के द्वारा 01 नक्सली को मार गिराने में मिला कामयाबी, एक  नग 12 बोर राइफल एवम् एक  नग पिस्टल एवं अन्य नक्सल सामग्री किया बरामद...

सुकमा : जिला सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत  कोंटा एरिया कमेटी के एसीएम सोढ़ी गजेंद्र, एसीएम पोडियम हड़मा एवं कोंटा  एल ओ एस कमाण्डर दुर्रो कोसी  सहित 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवम् सीआरपीएफ 219 की संयुक्त टीम के द्वारा विषेष नक्सल अभियान संचालित किया गया था।

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों  एवं नक्सलियों के बीच नागाराम-पांताभेजी के बीच जंगलों में मुठभेड़ हुआ।

मुठभेड़ में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स के जवानों के द्वारा 01 नक्सली को मार गिराने में कामयाबी मिली तथा मौके से एक  नग 12 बोर राइफल एवम् एक  नग पिस्टल एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

मारे गये नक्सली की शव की शिनाख्तगी की जा रही है।

सुरक्षाबलों के द्वारा आस-पास के इलाके की सर्चिंग की जा रही है।