भाजपा महिला विधायक शंकुन्तला सिंह पोर्ते के पहल से मुख्य बजट में जुड़ा "कई विकास कार्य "जिसके कारण प्रतापपुर विधान सभा को मिला कई सौ करोड़ का सौगात...




महिला विधायक ने प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई....
क्षेत्र के लोगो ने अपने विधायक शंकुन्तला सिंह का जताया आभार ....
छत्तीसगढ़ - प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते के सक्रियता से शासन स्तर पर पहल कर विधानसभा प्रतापपुर के समस्त क्षेत्रो में अनेको विकास कार्यो का छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मिला सौगात जिसमे वाड्रफनगर ब्लॉक के कई निर्माण कार्य सामिल है वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट में शामिल किया गया है जो इस प्रकार है-
सड़क कार्य
1. जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के रमेशपुर से शंकरपुर मार्ग का निर्माण कार्य ले. 6.00 कि.मी.
राशि रु. 720.00 लाख। 2. जिला बलरामपुर रामानुजगंज के भगवानपुर से मेंढारी मार्ग का निर्माण कार्य लं. 6.00 कि.मी. राशि रु. 720.00 लाख
3. जिला बलरामपुर रामानुजगंज के आसनडीह से अटल चौक तक मार्ग का निर्माण कार्य ल. 6.00 कि.मी. राशि रु. 720.00 लाख।
4. जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जनकपुर से लाटाघाट रिहन्द नदी तक मार्ग निर्माण ल. 7.00 कि.मी. राशि रु. 720.00 लाख ।
5. जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के महेवा से धनजारा तक मार्ग निर्माण कार्य ल. 3.00 कि.मी, राशि रु. 360 लाख।
6. जिला बलरामपुर रामानुजगंज के पनसारा ओदारी से चलगली मार्ग निर्माण कार्य पुल-पुलिया
एलएन सहित. 30.00 कि.मी राशि रु. 28.00 लाख. 7.बलरामपुर जिले के कपिलदेवपुर चौक से चलगली तक रोड नं. 4.00 कि.मी का कार्य
राशि रु. 600.00 लाख। अम्बिकापुर धनवार वाराणसी मार्ग (SH-2A) के कि.मी. 38/6-10 से 47, 49, 55, 56, 57, 8
58, 59, 88/6-10, से 92, 97, 98, 100, 101 एवं 106 कुल ले. 25.20 कि.मी. में बी०टी० सुदृढ़ीकरण का निर्माण कार्य राशि रू. 1100.00 लाख।
9. जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के त्रिकुण्डा वाड्रफनगर मार्ग से चलगली तक पुल-पुलिया सहित मार्ग निर्माण राशि रु. 750.00 लाख ।
भवन कार्य
10. रूपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय रघुनाथनगर, जिला- बलरामपुर- रामानुजगज का निर्माण कार्य। 100.00 लाख.
11. शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय जिला बलरामपुर- रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण राशि रु. 31.25 लाख ।
सेतु कार्य
12. जिला-बलरामपुर के भरुहीबांस से चरचरी मार्ग पर बरन नदी पर पुल निर्माण कार्य राशि रु. 280.00 लाख ।
13. जिला-बलरामपुर के वाड्रफनगर से मेंढारी मार्ग पर हरिया नदी पर पुल निर्माण कार्य राशि रु. 250.00 लाख ।
14. जिला-बलरामपुर के चलगली से कपिलदेवपुर मार्ग पर मोरन नदी पर पुल निर्माण कार्य राशि रु. 350.00 लाख।
15. अम्बिकापुर घनवार वाराणसी मार्ग (राज्य मार्ग-2ए) के कि.मी. 111/6 पर छोटी पांगन नदी पर पुल निर्माण राशि रू. 450.00 लाख ।
16. जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के स्वाही सनावल मार्ग पर लेदो नदी पर पुल निर्माण एवं पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य राशि रु. 390.00 लाख ।
आपको बता दे की विधायक पोर्ते जी बलरामपुर जिले के भाजपा संगठन से लगातार दूसरी बार भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के दाईत्व का निर्वहन कर रही है और वाड्रफनगर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप न्याय के लिए संघर्ष करते रही है । प्रतापपुर विधान सभा के वाड्रफनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आसनडीह में सरपंच पद का निर्वहन कर चुकी है ।
प्रतापपुर के लिए विधान सभा सदस्य निर्वाचित होते ही विधान सभा के क्षेत्र के सभी लोगो का ख्याल रखते हुए । नायक फ़िल्म के तर्ज पर त्वरित जनता दरबार में निराकरण करती है ।
बिधायक शंकुन्तला सिंह पोर्ते ने उपरोक्त निर्माण कार्यों को बजट में शामिल कराकर प्रतापपुर विधानसभा के सभी क्षेत्रो सहित वाड्रफनगर ब्लॉक के पिछड़े एवं पहुँच विहिन ग्रामों के बीच सड़क एवं पुल-पुलिया बनाकर एवं महाविद्यालय के लिए भवन देने का सौगात से क्षेत्र को नये विकास का स्वरूप दिया है इससे प्रतापपुर विधानसभा के वाड्रफनगर ब्लॉक के कि के समस्त क्षेत्रवासी प्रफुल्लीत एवं उत्साहित है साथ ही विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते के प्रति समस्त क्षेत्रवासी इस विकास की नई पहल के लिए आभार प्रकट किए ।