Aadhar Card Update News : अब चाहकर भी कोई आपके Aadhar Card का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, आज ही घर बैठे करें ये काम, जान ले पूरा प्रोसेस, डेटा भी रहेगा सुरक्षित...
Aadhar Card Update News: Now no one will be able to misuse your Aadhar Card even if they want to, do this work sitting at home today, know the complete process, data will also remain safe... Aadhar Card Update News : अब चाहकर भी कोई आपके Aadhar Card का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, आज ही घर बैठे करें ये काम, जान ले पूरा प्रोसेस, डेटा भी रहेगा सुरक्षित...




Aadhar Card Update News :
नया भारत डेस्क : आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज भी है और जब इस जरूरी आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो बड़ी दिक्कत हो जाती है. इस दिक्कत से निजात दिलाने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है, हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. आइए हम आपको आधार कार्ड लॉक करने का तरीका बताते हैं. (Aadhar Card Update News)
SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें?
- आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें.
- यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा.
- ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें.
- यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा. (Aadhar Card Update News)
- इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.
मोबाइल से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
- अब ‘My Aadhaar’ के टैब पर क्लिक करें.
- अब Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करें.
- अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें.
- इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.
- अब ओटीपी डालें.
- इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.