Loan News : अब लोन लेने के लिए इधर-उधर नही पड़ेगा भटकना! आधार कार्ड पर झटपट मिल रहा लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Loan News: Now you will not have to wander here and there to get a loan! Getting instant loan on Aadhar Card, know the application process, see complete details here... Loan News : अब लोन लेने के लिए इधर-उधर नही पड़ेगा भटकना! आधार कार्ड पर झटपट मिल रहा लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Loan News : अब लोन लेने के लिए इधर-उधर नही पड़ेगा भटकना!  आधार कार्ड पर झटपट मिल रहा लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Loan News : अब लोन लेने के लिए इधर-उधर नही पड़ेगा भटकना! आधार कार्ड पर झटपट मिल रहा लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Loan News :

 

नया भारत डेस्क : आपको आधार कार्ड के महत्व के बारे में बताते हुए जानकारी दे दें कि आप अपने Aadhar Card का उपयोग करके लाखों रुपये का पर्सनल Loan ले सकते हैं। अब आप Aadhar Card की मदद से पर्सनल Loan भी ले सकते हैं। अगर आप भी अपने Aadhar Card से लाखों रुपये का पर्सनल Loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके Aadhar Card में दर्ज जानकारी (Information entered in Aadhar Card) सही है या नहीं। (Loan News)

ऐसे करना होगा आवेदन

अगर आपके Aadhar Card की सभी जानकारी सही है तो आप पर्सनल Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप Aadhar Card से Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। आप जिस भी बैंक से Loan लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको उसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करना होगा। (Loan News)

लोन के विकल्प को तलाशें

इसके बाद आपको बैंक की वेबसाइट पर Loan विकल्प पर जाकर Personal Loan विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको यह जांचना होगा कि आप पर्सनल Loan के लिए पात्र हैं या नहीं। एक बार आपकी पात्रता निर्धारित हो जाने पर, आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अप्लाई विकल्प पर क्लिक करना होगा। (Loan News)

यह जानकारी करनी होगी दर्ज

अब आपके सामने एक एप्लीकेशन विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपनी निजी नौकरी और व्यवसाय की जानकारी दर्ज करनी होगी। ये सभी जानकारी दर्ज करने के बाद बैंक कर्मचारी आपसे डिटेल वेरिफाई करेंगे और फिर आपसे Aadhar Card की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। बैंक आपकी जानकारी सत्यापित करने के बाद Loan राशि आपके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। Aadhar Card से केवल वही लोग Loan ले सकते हैं जिनकी न्यूनतम आयु 27 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है। (Loan News)