Traffic Rules : बड़ी खबर! अब बिना नंबर प्लेट वाले वाहन होंगे जब्त, जान लीजिये नया नियम...
Traffic Rules: Big news! Now vehicles without number plates will be seized, know the new rule... Traffic Rules : बड़ी खबर! अब बिना नंबर प्लेट वाले वाहन होंगे जब्त, जान लीजिये नया नियम...




Traffic Rules :
नया भारत डेस्क : राजधानी में नगर निगम के बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाले कूड़ा वाहन जब्त होंगे। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों में नंबर प्लेट लगवाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि निगम ने वाहनों में जल्द नंबर प्लेट लगवाने का आश्वासन दिया है। यदि वाहनों में नंबर प्लेट नहीं लगाया जाता है तो यातायात पुलिस उन्हें जब्त करेगी। (Traffic Rules)
पटना नगर निगम में वर्तमान में करीब 800 छोटे-बड़े कूड़ा वाहन हैं। इनमें से कई ट्रक और टीपर में नंबर प्लेट नहीं है। सफाई के क्रम में अथवा लापरवाही से उन वाहनों में नंबर प्लेट हट गए हैं। यातायात अधिकारी ने बताया कि वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होना यातायात नियम का सरेआम उल्लंघन है। (Traffic Rules)
ऐसे वाहनों से दुर्घटना होने की स्थिति में उनकी पहचान और उन वाहनों पर कार्रवाई मुश्किल होती है। नगर निगम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाले कई कूड़ा वाहन का संचालन किया जा रहा है। यह काफी गंभीर है। बिना नंबर प्लेट वाले वाहन पर 500 रुपये जुर्माना अथवा उसे जब्त करने का प्रावधान है। (Traffic Rules)