Upcoming Creta Car: जल्द लॉन्च होगी हुंडई की ये दमदार कार, मार्केट में आते ही इन कारों को देगी सीधी टक्कर, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स...

Upcoming Creta Car: This powerful car of Hyundai will be launched soon, will give direct competition to these cars as soon as it comes in the market, know full details from engine to features... Upcoming Creta Car: जल्द लॉन्च होगी हुंडई की ये दमदार कार, मार्केट में आते ही इन कारों को देगी सीधी टक्कर, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स...

Upcoming Creta Car: जल्द लॉन्च होगी हुंडई की ये दमदार कार, मार्केट में आते ही इन कारों को देगी सीधी टक्कर, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स...
Upcoming Creta Car: जल्द लॉन्च होगी हुंडई की ये दमदार कार, मार्केट में आते ही इन कारों को देगी सीधी टक्कर, जानें इंजन से लेकर फीचर्स तक फुल डिटेल्स...

 Hyundai Creta Car Launch :

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में भारतीय कार बाजार में एक नई कार लॉन्च होने वाली है। हहुंडई कंपनी अपनी नई कार लॉन्व करने वाली है। कंपनी अपकमिंग क्रेटा ( Upcoming Creta Car) एन लाइन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। हुंडई क्रेटा एन लाइन किआ सेल्टोस को सीधी टक्कर देगी। (Hyundai Creta Car Launch)

Hyundai Creta N-Line का पावरट्रेन इंजन 


क्रेटा एन लाइन में नया 1।5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (DCT Automatic Gearbox) शामिल होगा। (Hyundai Creta Car Launch)

भारत में इस दिन होगी लॉन्च हुंडई क्रेटा एन-लाइन 


फेसलिफ्ट क्रेटा से अलग स्पोर्टियर एन लाइन (Hyundai Creta N-Line interrior) वेरिएंट में 'एन लाइन'-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसमें फ्रंट ग्रिल, बम्पर और फ्रंट चिन पर रेड एक्सेंट मिलने की संभावना है, जो शाइनी ब्लैक और आर्टिफिशियल क्रश्ड एल्यूमीनियम एलिमेंट्स (Artificial Crushed Aluminum Elements) से लैस होंगे। साइड स्कर्ट और अलॉय व्हील क्रेटा से अलग होंगे, जिसमें साइड प्रोफाइल पर 'एन लाइन' बैज मिलेगा। पीछे की तरफ, एक खास डिजाइन किया गया बम्पर और एक डुअल एग्जॉस्ट सेटअप एन लाइन वेरिएंट को और अलग लुक देगा। (Hyundai Creta Car Launch) 

Hyundai Creta N-Line फीचर्स


हुंडई के अन्य एन लाइन मॉडल की तरह क्रेटा एन लाइन में भी एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलने की उम्मीद है, जिसमें एन लाइन-स्पेसिफिक गियर (Hyundai Creta N-Line feature) लीवर और रेड स्टिचिंग वाले स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। जबकि इंटीरियर लेआउट फेसलिफ्टेड मॉडल के समान है। क्रेटा एन लाइन 10।25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10।25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम (Dual-zone climate control system), टू-स्टेप एडजस्टेबल रियर सीट बैकरेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट सहित कई फीचर्स से लैस होगी। (Hyundai Creta Car Launch)


हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत


कीमत की बात करें तो, हुंडई क्रेटा एन लाइन के मौजूदा क्रेटा से ज्यादा प्रीमियम होने की उम्मीद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत  (Hyundai Creta N-Line price) 10।99 लाख रुपये से 19।99 लाख रुपये के बीच है। (Hyundai Creta Car Launch)