Life Certificate : ये है लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के 5 सबसे आसान तरीकें, आज ही जान लीजिये...
Life Certificate: These are the 5 easiest ways to submit life certificate, know today itself... Life Certificate : ये है लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के 5 सबसे आसान तरीकें, आज ही जान लीजिये...
Life Certificate :
नया भारत डेस्क : डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को ही जीवन प्रमाण कहते हैं जो बायोमेट्रिक की मदद से चलता है और आधार नंबर पर आधारित होता है. ईपीएस या पेंशन स्कीम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि ईपीएफओ के जरिये चलाई जाती है. ईपीएफओ ने एक ट्वीट में बताया है कि ईपीएस पेंशनर मोबाइल ऐप की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. (Life Certificate)
फेस ऑथेंटिकेशन से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें
सरकार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी भी प्रदान करती है, जिससे पेंशनर्श को अपने घर बैठे एंड्रॉइड स्मार्टफोन या बैंक शाखा का इस्तेमाल करके आसानी से अपना प्रमाणपत्र जमा करने की सुविधा मिलती है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण) एक बायोमेट्रिक-इनेबल डिजिटल सर्विस है जो केंद्र या राज्य सरकार की एजेंसियों, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनभोगियों के लिए डिजाइन की गई है. (Life Certificate)
पेंशनर्स Google Play Store से आधार फेस आरडी (अर्ली एक्सेस) डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं. उन्हें जीवन प्रमाण एप्लिकेशन भी डाउनलोड करना होगा. (Life Certificate)
पोस्टमैन को अपने घर मंगाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें
पेंशनर्स डाकिया के माध्यम से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा कर सकते हैं. आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( Indian Post Payment Bank) की वेबसाइट के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए डाकिया के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इस सर्विस में पोस्टमैन आपके घर आएगा और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर देगा. (Life Certificate)
2020 में पोस्टमैन के जरिए ये डोरस्टेप सर्विस शुरू की गई थी. मोबाइल के जरिए इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए पेंशनर्स गूगल प्लेस्टोर से PostInfo App डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशनर्स को आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा. (Life Certificate)
नामित अधिकारी साइन से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने कहा है कि यदि कोई पेंशनर पेंशन डिस्बर्सिंग एजेंसी (PDA) के समक्ष उपस्थित नहीं होना चाहता है, तो वह अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है. इसके लिए पेंशनर्स के लाइफ सर्टिफिकेट पर एक नामित अधिकारी (Designated Official) द्वारा हस्ताक्षर को होना आवश्यक है. (Life Certificate)
CPAO (सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस) स्कीम बुकलेट में कहा गया है कि इन पेंशनर्स को शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे सभी नामिक अधिकारियों की सूचि जारी की गई है जो लाइफ सर्टिफिकेट पर अपने हस्ताक्षर करने के पात्र हैं. (Life Certificate)
जीवन प्रमाण पोर्टल से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करें
पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स को पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा एक पेंशनर को UIDAI द्वारा आवश्यक टूल का इस्तेमाल करके अपने फिंगर प्रिंट जमा करने होंगे. फिंगरप्रिंट रीडर को स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ओटीजी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Life Certificate)
जीवन प्रमाण वेबसाइट पर UIDAI-अनिवार्य डिवाइसेज की एक सूची है. स्वयं को रजिस्टर्ड कराने के लिए पीसी/मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें या वैकल्पिक रूप से निकटतम जीवन प्रमाण सेंटर पर जाएं. एंड्रॉइड यूजर प्लेस्टोर से जीवन प्रमाण एप डाउनलोड कर सकते हैं. (Life Certificate)
डोर स्टेप बैंकिंग
जो पेंशननर्स जीवन प्रमाण पत्र जमा करने बैंक नहीं जा सकते हैं वे डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. डोर स्टेप बैंकिंग में बैंक का अधिकारी घर जाकर पेंशनर्स से उसे जीवित होने का प्रमाण सत्यापन करवाता है. इस सर्विस के जरिए उन लोगों को काम आसान हो जाता है, बैंक जाने में असमर्थ हैं. SBI के अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दृष्टिबाधित लोगों सहित दिव्यांग डोरस्टेप बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं. इस सर्विस के लिए पेंशनर्स की पूरी तरह से केवाईसी होनी जरूरी है. (Life Certificate)
जबकि खाते के साथ वेलिड मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने सहित वित्तीय, गैर-वित्तीय सेवाओं के लिए बैंक 70 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क लेता है. हालांकि बैंक के आधार पर चार्ज अगल-अलग हो सकता है. कुछ बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीमित फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्रदान करते हैं. (Life Certificate)
Sandeep Kumar
