CG- डूबने से युवक की मौत: बीते दो दिनों में एक ही नहर में डूबकर तीन लोगों ने गवाई जान, जांच में जुटी पुलिस, गांव में पसरा मातम.....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी से लगे अभनपुर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है, आपको बता दें कि, कल ही एक और युवक की नहर में ही डूबने से मौत हुई थी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी से लगे अभनपुर में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है, आपको बता दें कि, कल ही एक और युवक की नहर में ही डूबने से मौत हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने शव को बाहर निकाला लिया है। अभनपुर थानाक्षेत्र का ग्राम चंडी का मामला।
जानकारी के अनुसार, चंडी गांव के नहर में कल ही एक और युवक की नहर में डूबने से हुई थी मौत, जिसके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में गया था मृतक युवक, बताया जा रहा है कि युवक नहर में उतरते ही बह रहे गहरे पानी के भंवर में डूब गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम ने करीब 12 घण्टे की तलाश के बाद शव को बाहर निकाला लिया है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में उसी नहर में डूबने से दो लोगो की मौत हुई है, पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।