ये होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की लेंगे जगह हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा ने पद व गोपनीयता की दिलाई शपथ पढ़े पूरी ख़बर




छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल की नियुक्ति कर दी गई है। रमेन डेका ने राज्य के 10वें राज्यपाल की शपथ ली। उन्होंने विश्व भूषण हरिचंदन की जगह ये स्थान लिया है।
डेका को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने से पहले रमेन ने अपनी पत्नी रानी डेका के साथ मां काली मंदिर जाकर भगवान् का आशीवार्द लिया।
नियुक्ति होने के बाद रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है। यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने के लिए हम काम करेंगे। रमेन ने छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।
कौन हैं रमेन डेका?
छात्र राजनीति से राज्यपाल बनने तक का सफर तय करने वाले रमेन ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का सलाहकार होकर अहम भूमिका निभाई। डेका ने भाजपा की छात्र यूनिट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी