PM Kisan Yojana : बड़ी खबर! पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार गिरावट, वजह जान उड़ जायेंगे होश...
PM Kisan Yojana: Big news! Continuous decline in the number of beneficiary farmers under PM Kisan Yojana, the reason will blow your mind... PM Kisan Yojana : बड़ी खबर! पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार गिरावट, वजह जान उड़ जायेंगे होश...




PM Kisan Yojana:
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ किश्तों से लाभार्थी किसानों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि 14वीं किश्त के मुकाबले 15वीं किश्त में लाभार्थी किसानों की संख्या और घट सकती है। (PM Kisan Yojana)
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। सरकार ने 15वीं किश्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है। पहली बार पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (PM Kisan Yojana)
पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार गिरावट के आसार :
जानकारों का मानना है कि अगली किश्त के दौरान लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है। भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किश्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी लिस्ट से बाहर निकाला गया है। ऐसे में ये स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर आप पीएम किसान की अगली किश्तों का फायदा उठाना चाहते हैं तो e-KYC की प्रकिया पूरी होनी जरूरी है। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे। (PM Kisan Yojana)
किसानों में हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए :
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए), दी जाती हैं। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। (PM Kisan Yojana)
जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :
- सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- अब Farmers Corner पर जाना होगा।
- यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आधार नंबर डालना होगा।
- आपको कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
- साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल और खेती से जुड़ी जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल :
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं। (PM Kisan Yojana)
ऐसे चेक करें आपका नाम इसमें जुड़ा या नहीं :
अगर आपने योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।