Fire Boltt Smart Watch : अब नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन को निकालने की जरूरत! ये जादुई घड़ी करेगी आपके सारे काम, कीमत सिर्फ इतनी...
Fire Boltt Smart Watch: Now there will be no need to remove the smartphone! This magical clock will do all your work, the price is just... Fire Boltt Smart Watch : अब नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन को निकालने की जरूरत! ये जादुई घड़ी करेगी आपके सारे काम, कीमत सिर्फ इतनी...




Fire Boltt Smart Watch :
नया भारत डेस्क : Fire Boltt ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. नई स्मार्टवॉच का नाम Fire-Boltt Talk Ultra है.इस स्मार्टवॉच के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें AI वॉयस असिस्टेंट, मेटल बॉडी, ब्लूटूथ कॉलिंग और HD डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. (Fire Boltt Smart Watch)
इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की गोल स्क्रीन दी गई है जिसमें 240 X 240 रेजोल्यूशन के साथ एचडी डिस्प्ले मिलेगा. इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंट दिया गया है जिसके द्वारा यूजर्स केवल वॉयस कमांड देकर रिमाइंडर, अलार्म सेट करने के साथ और भी कई काम कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच से मौसम को ट्रैक करने, गेम खेलने, रिमाइंडर पाने के साथ ही अपने कैमरे और म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है. (Fire Boltt Smart Watch)
आपकी आवाज पर भी वॉच चलेगी, इसमें आपको Google Assistant और सिरी जैसे वॉइस असिस्टेंट भी मिलते हैं. वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलता है. इसके अलावा वॉच में रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए 123 स्पोर्ट्स मोड तक हैं. हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाओं की बात करें तो इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग, और बहुत कुछ शामिल हैं. घड़ी पानी या धूल में खराब नहीं होगी. (Fire Boltt Smart Watch)
वॉच में जबरदस्त बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलेगी. वहीं 120 मिनट में वॉच फुल चार्ज हो जाएगी. भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है. (Fire Boltt Smart Watch)