AI Tools : ChatGPT और Google Bard का इस्तेमाल करने हो जाएँ सावधान! इन बातों का रखे ध्यान, वरना आपके साथ हो सकता है 'खेला'...

AI Tools: Be careful while using ChatGPT and Google Bard! Keep these things in mind, otherwise you may be 'played'... AI Tools : ChatGPT और Google Bard का इस्तेमाल करने हो जाएँ सावधान! इन बातों का रखे ध्यान, वरना आपके साथ हो सकता है 'खेला'...

AI Tools : ChatGPT और Google Bard का इस्तेमाल करने हो जाएँ सावधान! इन बातों का रखे ध्यान, वरना आपके साथ हो सकता है 'खेला'...
AI Tools : ChatGPT और Google Bard का इस्तेमाल करने हो जाएँ सावधान! इन बातों का रखे ध्यान, वरना आपके साथ हो सकता है 'खेला'...

AI Tools :

 

नया भारत डेस्क : चैटजीपीटी और Google Bard के आने से लोगों की निर्भरता इनके ऊपर बढ़ गई है. अब गूगल में सर्च करने की वजह यूजर्स AI टूल के जरिए अपने कामों को पूरा कर रहे हैं. इसका सीधा असर यूजर्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ रहा है. ये असर फिलहाल सीमित है, लेकिन आने वाले दिनों में चैट जीपीटी और Google Bard का यूज इसी तरह बढ़ता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब AI की वजह से आपको भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ जाए. इसी वजह से हम आपके लिए AI से होने वाले नुकसान की जानकारी लेकर आए हैं. (AI Tools)

डीपफेक बना सिरदर्द

बॉलीवुड एक्टर रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद AI की मदद से बहुत से सेलिब्रिटी के डीपफेक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुके हैं. डीपफेक वीडियो में साइबर अपराधी सेलिब्रिटी का चेहरा यूज करके किसी दूसरे की बॉडी पर लगा देते हैं, जिससे उसे मानसिक और फाइनेंशियल नुकसान होता है. अगर इसी तरह से AI का यूज बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब डीपफेक वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग भी शुरू हो जाए. (AI Tools)

गलत जानकारी फैलने का रिस्क

AI चैटबॉट काफी कम समय में आपको किसी टॉपिक के बारे में लंबी चौड़ी डिटेल बता देते हैं. इंसानों के मुकाबले इस काम में एआई की स्पीड बहुत तेज होती है. AI का ये फीचर दुनियाभर में चल रही फेक न्यूज, गलत जानकारी जैसे मामलों में खतरनाक हो सकता है. हैकर्स इसका फायदा उठाकर गलत जानकारी फैला सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा बुरा असर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पड़ेगा. इसके अलावा कुछ AI प्लेटफॉर्म फोटो और वीडियो भी जनरेट सकते हैं. फेक न्यूज फैलाने के लिए इनका काफी शातिर तरीके से इस्तेमाल हो सकता है. (AI Tools)

AI से बढ़ेगी बेरोजगारी

एआई की वजह से जो अगली समस्या आएगी, वो है बेरोजगारी. कई कंपनियों में स्मार्ट वर्क के लिए AI का इस्तेमाल शुरू हो चुका है. इसके नतीजन कंपनियां बड़े पैमाने पर छंटनियां कर सकती हैं. फिलहाल डेटा एंट्री, बुक-कीपर, ट्रांसलेटर, कस्टमर केयर, कॉपी राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजर्स की नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक AI लगभग 300 मिलियन लोगों की नौकरी हड़प सकता है. (AI Tools)

सिक्योरिटी का डर

साल 2020 की रिपोर्ट में साइबर सिक्योरिटी के लिए AI से मदद लेने की बात कही गई थी. इसमें कहा गया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस इंसानों के मुकाबले तेजी से बड़े खतरों का पता लगा सकता है. इस हिसाब से एआई इंसानों की सिक्योरिटी के बारे में खुद समझेगा और इसे कंट्रोल करने के तरीके भी खुद ही ढूंढेगा. AI पर इस कदर निर्भर होना भी मुश्किलें ला सकता है. बता दें सिक्योरिटी के डर की वजह से इटली ने ChatGPT को बैन कर दिया है. इसके बाद अब जर्मनी भी AI चैटबॉट को बैन करने की तैयारी में है. (AI Tools)