E Luna: फिर से चल पड़ी लूना! अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दिखाई, फुल चार्ज में देगी 75 से 150 किलोमीटर की तगड़ी रेंज...

E Luna: Luna started moving again! Now it will be seen in electric avatar, will give a strong range of 75 to 150 kilometers on full charge... E Luna: फिर से चल पड़ी लूना! अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दिखाई, फुल चार्ज में देगी 75 से 150 किलोमीटर की तगड़ी रेंज...

E Luna: फिर से चल पड़ी लूना! अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दिखाई, फुल चार्ज में देगी 75 से 150 किलोमीटर की तगड़ी रेंज...
E Luna: फिर से चल पड़ी लूना! अब इलेक्ट्रिक अवतार में देगी दिखाई, फुल चार्ज में देगी 75 से 150 किलोमीटर की तगड़ी रेंज...

E Luna :

 

नया भारत डेस्क : मोपेड Luna, एक समय पर काफी पॉपुलर रही है. फिर से चल मेरी लूना. अब लूना इलेक्ट्रिक वर्जन में सड़कों पर चल सकती है. Kinetic Green ने आज अपनी इलेक्ट्रिक लूना को भारत में लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कि नई लूना में आपको क्या नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिल रही है. पुराने मॉडल की कीमत की तरह ये लूना भी आपके बजट में होगी या नहीं. (E Luna)

फुल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर

कंपनी ने अपने सेगमेंट के मोपेड में बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स पेश किए हैं. आजकल लोगों की पसंद इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो कंपनी ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए E luna को लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक लूना की टॉप रेंज 110 किमी की है, जो इसे कम दूरी के लिए एक बहेतरीन ऑप्शन बनाता है. इलेक्ट्रिक लूना तीन वेरिएंट में आएगी. इसका 110 किमी की रेंज देने वाला वेरिएंट मार्केट में आने के लिए तैयार है, इसके 80 और 150 किलोमीटर की टॉप रेंज देने वाले वेरिएंट पर फिलहाल काम चल रहा है. (E Luna)

 

 

पहले जब पेट्रोल लूना चलती थी, तो पेट्रोल 40 रुपये/ लीटर था. ऐसे में लगभग 40 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता था. अब 10 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर ही चलेगी इलेक्ट्रिक लूना. जिन लोगों को डेली ऑफिस या बार-बार बाहर आना जाना पड़ता है उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. ई लूना में एक किलोमीटर में मात्र 10 पैसे का खर्चा आएगा. फुल चार्ज करने के लिए केवल 15 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. (E Luna)

नितिन गडकरी ने लूना के लॉन्च पर कहा

नितिन गडकरी ने कहा कि जो एवरेज क्लास के लोग हैं और 20 से 25 हजार जिनकी सैलरी है, ऐसे लोगों के लिए ई-लूना वरदान साबित होगी. आत्मनिर्भर भारत के लिए ई लूना फायदेमंद साबित होगी. वैसे ई लूना के लिए प्री बुंकिग पहले सी ही शुरू हो चुकी है. अगर आप इस ई- बाइक को लेना चाहते हैं तो आप इसे मात्र 500 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं. (E Luna)