Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched : Bajaj Pulsar ने लांच किया अपने दो खास मॉडल N150 और N160, नये लुक और डिज़ाइन के साथ मिलेंगे ये फीचर, जाने कीमत...
Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched: Bajaj Pulsar launched its two special models N150 and N160, these features will be available with new look and design, know the price... Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched : Bajaj Pulsar ने लांच किया अपने दो खास मॉडल N150 और N160, नये लुक और डिज़ाइन के साथ मिलेंगे ये फीचर, जाने कीमत...




Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched :
नया भारत डेस्क : मार्केट में पल्सर की कई सारी रेंज उपलब्ध हैं, जिनमें 125 सीसी से 250 सीसी इंजन कैपेसिटी वाली बाइक्स शामिल हैं. अब पल्सर के दो नए मॉडल लॉन्च हुए हैं. इनका नाम 2024 Pulsar N150 और 2024 Pulsar N160 है. जानिए नई वाली बजाज पल्सर बाइक्स में क्या खास है. बजाज पल्सर की दोनों बाइक्स के बेस मॉडल डिजिटल एनालॉग डिस्प्ले के साथ पेश की गई हैं. जो कि पहले से मौजूद 2023 मॉडल की तरह ही है. यहां तक कि दोनों बेस मॉडल की कीमत भी नहीं बदली है. (Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched)
2024 Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स
बजाज पल्सर एन150 के टॉप मॉडल में नया LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी हैंडलिंग के लिए कस्टमर Bajaj Ride कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी मदद से डैशबोर्ड पर कॉल एक्सेप्ट/ रिजेक्ट की जा सकती हैं. इसके अलावा आपको नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलेंगे. इतना ही नहीं डैशबोर्ड पर रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, एवरेज माइलेज और डिस्टेंस की डिटेल भी देखी जा सकेगी. इस मोटरसाइकल में पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है. 2024 Bajaj Pulsar N160 में भी मिलता जुलता इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फीचर्स दिए जाएंगे. (Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched)
2024 Bajaj Pulsar बाइक्स का इंजन
नई Pulsar N150 बाइक में 149.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14bhp की पावर और 13.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Pulsar N160 में 165 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिल रहा है, जो 16bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. दोनों बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक यूनिट्स के साथ आती हैं. (Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched)
2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 की कीमत
2024 Bajaj Pulsar N150 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 1.18 लाख रुपये से 1.24 लाख रुपये के बीच है. वहीं पल्सर N160 के बेस मॉडल की कीमत 1.31 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 1.33 लाख रुपये है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं. (Bajaj Pulsar N150 and N160 Launched)